Dehradun Cloudburst: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, राजधानी हुई जलमग्न, 15 ने गंवाई जान, कई लापता

Dehradun Cloudburst: उत्तराखंड में बारिश लगातार अपना कहर बरपा रही है। अब तक प्रदेशभर में आपदा के कारण 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से सर्वाधिक मौतें देहरादून में हुई है।

देहरादून में अलग-अलग जगहों पर आई आपदा के कारण अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 15 से ज्यादा लोग लापता हैं और कई घायल हुए हैं। इसके अलावा नैनीताल और उधम सिंह नगर में एक-एक लोगों की मौत हुई है। देहरादून में अब तक 400 से ज्‍यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। यहां पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की संयुक्त टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं।

बादल फटने से मची तबाही

बता दें कि राजधानी देहरादून में सोमवार की रात बारिश कहर बनकर बरसी। दून घाटी के सहस्रधारा में बादल फटने से तबाही मच गई। इससे तमसा, कारलीगाड़, टोंस और सहस्त्रधारा नदी में जलस्तर बढ़ गया। सहस्त्रधारा समेत आसपास के कई इलाकों के घरों, दुकानों और मंदिरों में 5-6 फीट तक पानी भर गया। कई सड़कें भी बह गईं।

दशकों पुराना पुल टूटा 

प्रेमनगर नंदा की चौकी के पास दशकों पुराना पुल टूट गया जिससे यातायात पूरी तरह बंद हो गया। इसके अलावा कई और छोटे-बड़े पुलों को नुकसान पहुंचा। इससे भी आवाजाही बाधित हो गई। प्रसिद्ध टपकेश्वर मंदिर और जामुनवाला स्थित एकादश हनुमान मंदिर को बड़ा नुकसान हुआ। पर्यटक स्थल गुच्चू पानी में सरकारी और निजी कई संपत्तियां पूरी व आंशिक रूप से नष्ट हो गईं। मालदेवता क्षेत्र में भी व्यापक स्तर पर नुकसान हुआ।

ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में बही, 8 की मौत, 4 लापता 

वहीं विकास नगर में टोंस नदी में पानी का बहाव अचानक तेज होने से मजदूरों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में बह गई। इसमें अब तक 8 लोगों के शव बरामद किए गए हैं और 4 लोग अभी भी लापता हैं। वहीं, मालदेवता में सोंग नदी में 5 लोग बह गए, जिसमें से 4 के शव मिल गए हैं जबकि एक लापता है। तमसा नदी के किनारे बने टपकेश्वर महादेव मंदिर में पानी भर गया। यहां मौजूद दुकानें बह गईं। 2 लोग लापता हैं। सहस्त्रधारा में 5 लोगों को बचाया गया। SDRF, NDRF और स्थानीय प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।

200 छात्र-छात्राओं का रेस्क्यू

देहरादून में भारी बारिश की वजह से पौंधा इलाके के देवभूमि इंस्टीट्यूट परिसर में 200 छात्र-छात्राएं फंसे हुए थे। सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर एसडीआरएफ की एक टीम पहुंची और इन छात्र-छात्राओं को सुरक्षित वहां से निकाला।

दीवार गिरने से छात्र की मौत

वहीं भारी बारिश की वजह से DIT कॉलेज के पास ग्रीन वैली कॉलोनी के एक पीजी में एक दीवार गिरने से छात्र बह गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने छात्र का शव बरामद किया। कैफ नाम के इस छात्र की उम्र करीब 20 साल थी और वह यूपी के हापुड़ में सरावनी इलाके का रहने वाला था।

सीएम से पीएम, गृह मंत्री ने लिया अपडेट 

राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा, मालदेवता, टपकेश्वर मंदिर समेत तमाम स्थानों पर भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारी बारिश से प्रभावित देहरादून जिले के मालदेवता और केसरवाला का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन पर सीएम धामी से उत्तराखंड में भारी बारिश से बनी स्थिति की जानकारी ली। साथ ही हर मदद का आश्वासन दिया।