Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड में एक के बाद एक बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। देहरादून आपदा के बाद अब चमोली के नंदानगर में देर रात बादल फटने से भारी तबाही मची है।
उत्तराखंड में कुदरत ने फिर से कहर बरपाया है। चमोली जिले में बुधवार रात को हुई भारी बारिश के बाद दो जगहों पर बादल फटने से भारी तबाही मची है।
नंदानगर घाट क्षेत्र के कुंतरी लंगाफली और धुर्मा गांव में बादल फटने के कारण कई घर और गाड़ियां मलबे में दब गईं। कई लोग लापता हैं। वहीं नदी-नाले भी उफान पर आ गए हैं और क्षेत्र में संपर्क मार्ग बह गए।
जानकारी के अनुसार, नंदानगर के कुंतरी लंगाफली वार्ड में 6 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 7 लोग लापता हो गए। राहत और बचाव दल ने 2 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
धुर्मा गांव में भी बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। यहां कई वाहन, दुकानें और मकान मलबे की चपेट में आ गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही SDRF, NDRF, और तहसील प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है और बचाव कार्य में जुटी हुई है।