Uttarakhand: सीएम धामी ने चंपावत को दिया 115 करोड़ की 43 विकास परियोजनाओं की सौगात

Uttarakhand:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को चंपावत के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक और ऐतिहासिक पहल करते हुए करीब 115.23 करोड़ की लागत से 43 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें 51.37 करोड़ की 22 योजनाओं का लोकार्पण एवं 63.86 करोड़ की 21 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

सीएम धामी ने कहा कि चंपावत में विकास की यह गति आदर्श चंपावत के स्वप्न को साकार करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता हर क्षेत्र में संतुलित और गुणवत्तापूर्ण विकास सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है, उनका कार्य समयबद्ध एवं उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए।

इसके पश्चात मुख्यमंत्री धामी ने जीजीआईसी ऑडिटोरियम हॉल में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत आत्मनिर्भर भारत, नशामुक्त समाज, स्वच्छता, जल संरक्षण और आदर्श चंपावत के निर्माण हेतु डिजिटल हस्ताक्षर किए। मुख्यमंत्री ने इसके उपरांत विधानसभा सम्मेलन में प्रतिभाग किया और नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से भेंटवार्ता की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम के अंत में जीजीआईसी की बालिकाओं के साथ बैठकर भोजन भी किया और उनके साथ आत्मीय संवाद किया

लोकार्पण की गई योजनाएं

लोक निर्माण विभाग (लोहाघाट निर्माण खंड)

काठगोदाम-खुटानी-देवीधुरा-पंचेश्वर मार्ग पर विभिन्न स्थलों पर सड़क सुरक्षा कार्य (₹493.70 लाख, ₹261.87 लाख, ₹288.25 लाख एवं ₹396.39 लाख)

लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड, चंपावत)

राज्य मार्ग संख्या-111 ललुआपानी-बनलेख मोटर मार्ग का हॉटमिक्स द्वारा सुधारीकरण (₹473.34 लाख)।

ग्रामीण निर्माण विभाग, चंपावत

आबकारी विभाग के अनवासी भवन का निर्माण (₹118.13 लाख)।

घटकू–हिडिंबा मंदिर का कुमाऊनी शैली में निर्माण (₹94.40 लाख)।

महादेव मंदिर स्थल का सुदृढ़ीकरण एवं स्नानघाट निर्माण (₹93.38 लाख)।

लधौनधुरा मेला स्थल का सौंदर्यकरण (₹73.30 लाख)।

राजकीय इंटर कॉलेज अमोड़ी में विज्ञान प्रयोगशाला निर्माण (₹61.50 लाख)।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटी में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट निर्माण (₹50.00 लाख)।

ब्रिडकुल, पिथौरागढ़

भींगराणा मंदिर का सौंदर्यकरण (₹74.25 लाख)।

उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम, लोहाघाट

राजकीय पॉलिटेक्निक चंपावत में एप्रोच रोड निर्माण (₹101.47 लाख)।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लोहाघाट में आवासीय भवन निर्माण (₹200.00 लाख)।

पर्यटक आवास गृह चंपावत में मल्टी स्टोरी पार्किंग निर्माण (₹433.59 लाख)।

कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड, हल्द्वानी

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट व चंपावत में महिला छात्रावास व आईटी लैब निर्माण (₹423.02 लाख एवं ₹718.42 लाख)।

पशु प्रजनन प्रक्षेत्र नरियालगांव का सुदृढ़ीकरण एवं प्रशिक्षण केंद्र (₹441.85 लाख)।

पर्यटन विभाग

एबट माउंट में अग्निशमन यंत्र स्थापना (₹58.00 लाख)।

पंचेश्वर में एंग्लिंग सेंटर निर्माण (₹98.15 लाख)।

कोलीढेक झील एवं चलथी में सुलभ शौचालय निर्माण (₹97.46 लाख)।

पशुपालन विभाग

राजकीय पशु चिकित्सालय, इजड़ा का निर्माण (₹86.71 लाख)।

शिलान्यास की गई योजनाएं

लोक निर्माण विभाग (लोहाघाट निर्माण खंड)

किमतोली–रौशाल मोटर मार्ग से अखिलतारिणी–खिलपति दिगालीचौड़ मार्ग का डामरीकरण (₹226.71 लाख)।

पनिया–रीठाखाल मोटर मार्ग का पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण (₹177.37 लाख)।

रुईनगाड़ पर पैदल सेतु निर्माण (₹155.41 लाख)।

छिनकाछीना–सिमलखेत मोटर मार्ग का निर्माण (₹251.31 लाख)।

लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड, चंपावत)

टॉक खनडन–करौली मार्ग का डामरीकरण (₹423.02 लाख)।

लफड़ा–स्यूली–बूढ़ाखेत मार्ग का पुनर्निर्माण (₹313.14 लाख)।

मनेश्वर–राजपुर रोड से लमकनिया एससी बस्ती तक मार्ग सुधारीकरण (₹50.00 लाख)।

ग्रामीण निर्माण विभाग, चंपावत

सीएचसी लोहाघाट में 9 चिकित्साधिकारियों हेतु ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण (₹275.00 लाख)।

ब्रिडकुल, पिथौरागढ़

निर्भया फंड अंतर्गत कार्यशील महिला छात्रावास (₹390.25 लाख)।

राजकीय डिग्री कॉलेज पाटी में भवन निर्माण (₹576.38 लाख)।

उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम, लोहाघाट

पीएचसी बनबसा में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (₹50.00 लाख)।

फायर स्टेशन चंपावत व लोहाघाट के प्रशासनिक भवन निर्माण (₹799.26 लाख एवं ₹760.35 लाख)।

कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड, हल्द्वानी

राजकीय वृद्ध आश्रम भवन निर्माण (₹899.49 लाख)।

अंबेडकर भवन एवं बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना (₹305.10 लाख)।

अमोड़ी में वे-साइड एमेनिटी निर्माण (₹159.82 लाख)।

नगर पालिका परिषद, चंपावत

देवभूमि रजत जयंती पार्क निर्माण (₹137.64 लाख)।

विद्युत शवदाह गृह निर्माण (₹156.83 लाख)।

पर्यटन विभाग

बाणासुर किला संरक्षण एवं ट्रैक रूट विकास (₹93.85 लाख)।

सिद्ध नरसिंह मंदिर कालूखान का सौंदर्यकरण (₹100.00 लाख)।

दशहरा महोत्सव मेला स्थल तामली का सौंदर्यकरण (₹85.80 लाख)।

जल संस्थान

लादीगाड़ श्री पूर्णागिरी पंपिंग पेयजल योजना (₹811.70 लाख)।

ठुलीगाड़/बाबलीगाड़ पंपिंग पेयजल योजना (₹712.87 लाख)।