Uttarakhand: उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष और भाजपा नेता कर्नल अजय कोठियाल (सेनि) का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वह यह बोल रहे हैं कि धराली आपदा में 62 नहीं बल्कि 147 लोग मलबे में दबे हुए हैं।
वहीं धराली में आई आपदा पर कर्नल कोठियाल के द्वारा दिए गए इस बयान के बाद कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर लगातार भाजपा पर आपदा में मौत के आंकड़े छुपाने का आरोप लगा रही है। इसी बीच कर्नल कोठियाल की इस मामले में सफाई आई हैं साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा हैं।
कर्नल कोठियाल ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि 29 नवंबर को ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में आपदा प्रबंधन पर आयोजित सेमिनार वर्ल्ड समिट ऑन डिजास्टर मैनेजमेंट में मेरे द्वारा ग्राउंड स्टडी और अपने संपूर्ण अनुभव के आधार पर विचार रखे गए।
यह एक एजुकेशनल फौरम था जहा पर मैंने करीब 10 मिनट में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपने विचार रखे, इसमें मैंने चाइना थ्रेट , वाइब्रेट विलेज, प्रथम गांव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार, धारली में किस प्रकार से पुनर्निर्माण होना चाहिए के बारे में मैंने बोला| कल तक जिस कांग्रेस के लिए मैं आलोचना का पात्र था आज वही कांग्रेस मुझे हीरो बना कर अपना पोलिटिकल फायदा लेना चाहती है, कांग्रेस सभी मुद्दों में से केवल एक बिंदु पर अपनी राजनीति करने की कोशिश कर रही है ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जनता के दुखदर्द को अपनी राजनीती चमकाने का जरिया नहीं बनाना चाहिए ,अगर कांग्रेस इतनी ही चिंतित हो रही है तो धराली जाने की जगह मेरे से DEBATE करे , मै सिखाता हूँ की कैसे सकारात्मक राजनीती करनी चाहिए?|
