उत्तराखंड के समस्त मेडिकल कॉलेजों के लिए नव नियुक्त 1232 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण किए गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान दून मेडिकल कॉलेज के ₹26 करोड़ की लागत से नवनिर्मित सभागार का भी लोकार्पण किया।
सीएम धामी ने सभी नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी अपनी मेहनत और लगन से प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने में अपनी भूमिका निभाएं और फ्लोरेंस नाइटिंगेल की तरह नर्सिंग क्षेत्र में नई पहचान स्थापित करें। सीएम ने कहा कि यह नियुक्ति पत्र केवल सरकारी सेवा करना नहीं, बल्कि मानव सेवा के प्रति संकल्प का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में हमारी सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। पिछले तीन साल में हमने स्वास्थ्य क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की है आगे भी हमारी सरकार प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी।
ये भी पढ़ें 👉:Gairsain ग्रीष्मकालीन राजधानी में छात्र संसद; लोक कला, जागर और पहाड़ी अनाजों के संरक्षण की उठी मांग
वही स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार के 3 वर्षों के कार्यकाल में 22 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरी दी है। उन्होंने कहा कि आगे फैकल्टी की भी कमी को पूरा किया जा रहा है और इसी के तहत 500 प्रोफेसर असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसरों की नियुक्ति करने जा रहे हैं।