नई दिल्ली। उत्तराखंड राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की।
Governor of Uttarakhand, @LtGenGurmit, met Prime Minister @narendramodi. pic.twitter.com/Msyk4fLIAC
— PMO India (@PMOIndia) March 19, 2025
इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को राजभवन उत्तराखण्ड के डिजिटल और टेक्नोलॉजी पर आधारित नवाचारों का संकलन ‘‘गवर्नर्स डिजिटल हब’’ (Governor’s digital hub) और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आध्यात्मिक मार्गदर्शन पर आधारित एआई-संचालित चैटबॉट ‘‘इटरनल गुरु’’ (Eternal Guru) ब्रोशर्स भेंट किए।
ये भी पढ़ें 👉:Sunita Williams Returns: सुनीता विलियम्स की ऐतिहासिक वापसी, 9 महीने बाद विल्मोर संग धरती पर सुरक्षित लौटीं
राज्यपाल ने प्रधानमंत्री के उत्तराखंड भ्रमण से प्रदेश के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और पर्यटन विकास को मिले नए आयाम के लिए भी उनका धन्यवाद किया।