Uttarakhand: पिथौरागढ़ में बड़ा सड़क हादसा, सवारियों से भरी जीप नदी में गिरी, 8 की मौत, 3 घायल

Uttarakhand news: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में मंगलवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मुवानी से बोकटा जा रही जीप सुनी पुल के पास नदी में गिर गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को नदी से निकालकर सड़क तक पहुंचाने के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है। सभी मृतक बोकटा के बताए जा रहे है। जिसमें दो स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।

सीएम धामी ने जताया दुख

वहीं हादसे पर सीएम धामी ने भी दुख जताया। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा ‘ जनपद पिथौरागढ़ के मुवानी क्षेत्र में वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ।ईश्वर से प्रार्थना है कि दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। जिला प्रशासन को घायलों के उचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं, सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।’