Uttarakhand: चारधाम यात्रा को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन, परखी गई आपदा राहत की तैयारियां 

Uttarakhand; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में चार धाम यात्रा को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। एनडीएमए व यूएसडीएमए द्वारा संयुक्त रूप से की गई इस मॉक ड्रिल के माध्यम से यात्रा की तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की गई।

चार धाम यात्रा से जुड़े सात जनपदों—उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी—में यह मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस अभ्यास का उद्देश्य यात्रा के दौरान आपात स्थितियों से निपटने की राज्य की क्षमता का परीक्षण करना था। मॉक ड्रिल के दौरान विभिन्न विभागों की तैयारियों को धरातल पर परखा गया। जिन क्षेत्रों में कमियां पाई गईं, वहाँ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के विशेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए ताकि यात्रा प्रारंभ होने से पहले सभी व्यवस्थाएं और सुदृढ़ हो सकें।

चमोली जिले में मॉक अभ्यास के माध्यम से आपदा राहत की तैयारियों को परखा। इस दौरान जिले के बदरीनाथ धाम में भूकंप, पागलनाला में भूस्खलन और कमेड़ा में वाहन दुर्घटना के राहत कार्यों की तैयारियों की जांच की गई। मॉक अभ्यास के दौरान जिलाधिकारी संदीप तिवारी के साथ ही आईआरएस से जुड़े अधिकारियों ने लाइव स्ट्रीमिंग से आपदा राहत कार्यों की मॉनिटरिंग की।

ये भी पढ़ें 👉:Sanskrit Education in Uttarakhand: उत्तराखंड में संस्कृत बनेगी रोजगार की राह, युवाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण, सरकार की नई पहल

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर आयोजित मॉक अभ्यास के जरिए चमोली जनपद में आपातकालीन स्थितियों में आपदा राहत कार्यों की क्षमता और रिस्पांस टाइम का परीक्षण किया गया है। जिससे किसी भी आपदा की स्थिति में समय से राहत व बचाव कार्य कर घटना के प्रभाव को कम किया जा सके। बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। तीर्थयात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के सभी इंतजाम पूरे किए गए हैं।

इस दौरान एडीएम विवेक प्रकाश, परियोजना निदेशक आनंद सिंह सहित वर्चुअल माध्यम से आपदा राहत कार्य की मॉनिटरिंग करते रहे। जबकि अभ्यास में जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया।