Uttarakhand Monsoon Session: हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए हुई स्थगित, अनुपूरक बजट और 9 विधेयक पारित

Uttarakhand Monsoon Session : उत्तराखंड विधानसभा सत्र की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है। सत्र की कार्यवाही 2 घंटे 40 मिनट तक चली। वहीं विपक्ष के भारी हंगामे के बीच 5,315.89 करोड़ का अनुपूरक बजट और सभी नौ विधेयक भी सदन में पारित हो गए है।

उत्तराखंड अल्पसंख्यक विधेयक भी सदन में पारित हुआ। समान नागरिक संहिता संशोधन विधेयक भी सदन में पारित किया गया। गलत तरीके से लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने वालों के लिए सजा बढ़ा दी गई है। सदन में संशोधित सख्त धर्मांतरण कानून पास हुआ। सरकार ने इस कानून को और सख्त बना दिया है, जिसके तहत जबरन धर्मांतरण पर उम्रकैद तक की सजा हो सकती है।

बता दें कि 19 अगस्त से शुरू हुआ विधानसभा का मानसून सत्र 22 अगस्त तक चलना था। लेकिन यह चार दिवसीय  सत्र दूसरे दिन ही विपक्षी हंगामे की भेंट चढ़ा। पहले दिन सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद से जारी विपक्षी विधायकों का धरना रात भी चला। आज सुबह भी विपक्ष का धरना जारी रहा। निर्दलीय विधायक संजय डोभाल भी विपक्षी विधायकों के साथ धरना-प्रदर्शन में शामिल हो गए। इसी बीच कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने सदन में कागज फाड़कर उछाले, जिससे माहौल और गर्मा गया। विपक्ष लगातार अपनी मांगों पर अड़ा रहा। इसी कारण सत्र के दौरान कई बार सदन की कार्यवाही बाधित हुई।

पास हुए ये सभी 9 विधेयक

उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश श्री बद्रीनाथ तथा केदारनाथ मंदिर अधिनियम 1939) (संशोधन) अध्यादेश 2025।

उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता एवं विधि विरुद्ध प्रतिषेध (संशोधन) विधेयक 2025।

समान नागरिक संहिता, उत्तराखंड (संशोधन) अध्यादेश 2025।

उत्तराखंड पंचायती राज (संशोधन) अध्यादेश 2025।

उत्तराखंड ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत (स्थान और पदों का आरक्षण और आवंटन) नियमावली 2025।

उत्तराखंड निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक।

उत्तराखंड अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक 2025।

उत्तराखंड लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधायक 2025।

उत्तराखंड साक्षी संरक्षण (नीरसन) विधायक।