उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव 2025 के लिए नामांकन के आखिरी दिन बीजेपी कांग्रेस समेत कई दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज कराया। वहीं देहरादून नगर निगम सीट पर भाजपा ने मेयर प्रत्याशी के तौर पर सौरभ थपलियाल और कांग्रेस ने मेयर प्रत्याशी के तौर पर वीरेंद्र पोखरियाल को टिकट दिया है। हालांकि देहरादून में कांग्रेस में टिकट बेचने के आरोप लगे।
भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने किया नामांकन
देहरादून नगर निगम के मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने नामांकन के आखिरी दिन भाजपा महानगर कार्यालय से रैली निकालते हुए नगर निगम में पहुंचकर अपना नामांकन करवाया। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार युवा चेहरे पर विश्वास जताते हुए छात्र राजनीति से निकले सौरभ थपलियाल पर विश्वास जताया है। इससे पहले महानगर कार्यालय में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पहुंचकर मेयर प्रत्याशी को शुभकामनाएं दी।
महानगर कार्यालय, देहरादून में भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी श्री सौरभ थपलियाल जी को नामांकन के अवसर पर शुभकामनाएं दी।
निश्चित तौर पर देहरादून नगर की विकासवादी जनता आगामी निकाय चुनावों में भाजपा को प्रचण्ड बहुमत से विजयी बनाएगी। pic.twitter.com/YJeWuUXEY9
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 30, 2024
भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने कहा कि भाजपा ने एक युवा चेहरे पर भरोसा जताया है। मैं पार्टी की हर उम्मीद पर खरा उतारूंगा, उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता देहरादून को स्वच्छ और सुंदर दून बनाना है। इसके अलावा राजधानी की जो सुंदरता पहले थी,उसको वापस लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है। मैं इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं।
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने किया नामांकन
वहीं कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने भी दून नगर निगम में दल बल के साथ अपना नामांकन कराया। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत पार्टी के कार्यकर्ता नामांकन में शक्ति प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे। वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि वह छात्र राजनीति से लेकर अब तक कांग्रेस से जुड़े रहे। इसी वजह से आज पार्टी नेतृत्व में उन पर भरोसा जाता है। उन्होंने कहा कि देहरादून को एक बेहतर शहर बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
डोईवाला में भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों ने किया नामांकन
वहीं भाजपा के डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी ने भारी समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर हरिद्वार लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला भी मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सागर मनवाल ने भी भारी समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। उनका कहना है कि पार्टी ने जो भरोसा उन पर जताया है, उसपर खरा उतरकर पार्टी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर जीत हासिल करेंगे।
शहरी निकायों में 30 लाख से ज्यादा मतदाता
राज्य में 11 नगर निगमों, 43 नगर पालिका परिषदों और 46 नगर पंचायतों सहित 100 नगर निकायों के लिए चुनाव 23 जनवरी को होने वाले हैं। मतदान मतपत्रों से होगा और नतीजे 25 जनवरी को घोषित किए जाएंगे। राज्य में शहरी निकायों में कुल 30,83,500 मतदाता हैं, जिनमें से 14,93,519 महिलाएं, 15,89,467 पुरुष और 514 अन्य हैं।