Uttarakhand Panchayat Election: पहले चरण का मतदान पूरा, 17829 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपोटियों में बंद

Uttarakhand Panchayat Election: राज्य के 12 जिलों के लिए हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में प्रथम चरण की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है। इसके साथ ही 6049 पदों के लिए 17829 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपोटियों में बंद हो गया है।

4 बजे तक 55 प्रतिशत मतदान हुआ है। पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। इस दौरान दिनभर पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की खासी भीड़ देखने को मिली। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर नजर आया। हालांकि कुछ बूथों पर ग्रामीणों ने स्थानीय समस्याओं के कारण चुनाव बहिष्कार भी किया।

खड़ी चढ़ाई चढ़कर वोट डालने पहुंचे बुजुर्ग मतदाता

वहीं दोपहर बाद मतदान के लिए ग्रामीणों में खासा उत्साह दिखा। खासतौर पर महिलाएं मवेशियों के लिए घास काटकर व अन्य काम निपटाकर तथा भोजन करने के बाद ही मतदान करने घरों से निकली। 87 वर्ष से लेकर 98 वर्ष तक के मतदाता मतदान केंद्रों में देखे गए। वहीं पहली बार मतदान करने के बाद युवा भी काफी खुश नजर आए।

माणा में दिखा उत्साह

वहीं देश के प्रथम गांव माणा के मतदाताओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखा गया। यहां के ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर मताधिकार का प्रयोग किया और सुबह से ही मतदान केंद्रों पर जुटने लगे थे ।

वोट देने के दस मिनट बाद ही हो गया निधन

वहीं रुद्रप्रयाग की जखोली ग्राम पंचायत जयंती निवासी ब्राह्मी दत्त थपलियाल का वोट देने के कुछ ही देर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।

Panchayat Chunav: गांव की सरकार चुनने खटीमा पहुंचे सीएम धामी, मां के साथ डाला वोट 

सीएम समेत दिग्गज नेताओं ने डाला वोट 

पंचायत चुनावों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, रेखा आर्य के अलावा भरत सिंह चौधरी व आशा नौटियाल ने भी मतदान किया।