Uttarakhand Panchayat Election: दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान को सुगम और सुविधाजनक बनाने के लिए राज्य स्तरीय संचालन समिति की बैठक सचिवालय में आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने सभी संबंधित विभागों को अहम निर्देश दिए।
इस बैठक में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जरूरी कदमों पर चर्चा की गई। बैठक में लोक निर्माण, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग के अधिकारी और एनजीओ प्रतिनिधि मौजूद रहे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा कि हर बूथ पर रैंप, व्हीलचेयर, पानी, शौचालय जैसी सुविधाएं अनिवार्य होंगी। उन्होंने निर्देश दिये कि समाज कल्याण विभाग हर तीन महीने में दिव्यांग मतदाताओं की अद्यतन सूची उपलब्ध कराए।
ये भी पढ़ें 👉:Haridwar: सीएम धामी ने की कांवड़ मेला तैयारियों की समीक्षा, उत्तराखण्ड कांवड़़ सेवा एप बनाने के दिए निर्देश
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि राज्य में सबसे अधिक दिव्यांग मतदाता 30 से 39 वर्ष के हैं। हमारा प्रयास है कि सभी को समान मतदान सुविधा मिले।