Uttarakhand Panchayat Election: चमोली जिले में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर उम्मीदवारों ने अपना प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। वहीं निर्विरोध चुने प्रत्याशियों की बात करें तो नाम वापसी के बाद जिले में 71 ग्राम प्रधान और 16 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। जिले में 1541 ग्राम पंचायत सदस्य भी निर्विरोध चुने गए हैं।
ग्राम पंचायत
चमोली जिले की 615 ग्राम पंचायतों के लिए 1668 ने नामांकन किए। जांच में 16 नामांकन रद्द किए गए और नाम वापसी की प्रक्रिया में 76 दावेदारों ने नामांकन वापस ले लिया। जिले में 71 ग्राम प्रधान निर्विरोध चुन लिए गए। अब जिले की शेष 544 ग्राम पंचायतों में 1505 दावेदार मैदान में हैं।
ग्राम पंचायत सदस्य
वहीं सदस्य ग्राम पंचायत के 4385 पदों के लिए मात्र 1779 नामांकन पत्र भरे गए। जांच में 158 निरस्त हुए और 16 ने नाम वापस लिए। इसके बाद 1541 सदस्य निर्विरोध चुने गए और 64 मैदान में डटे हुए हैं।
क्षेत्र पंचायत सदस्य
244 क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 802 नामांकन हुए, नामांकन पत्रों जांच में 12 निरस्त किए गए और 65 ने नाम वापस ले लिए हैं। वहीं 16 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए और अब 228 सदस्यों के लिए 709 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
जिला पंचायत सदस्य
वहीं जिला पंचायत सदस्य की 26 सीटों के लिए 138 नामांकन हुए, जाच में सभी सही पाए गए और 13 ने नाम वापस ले लिए जिसके बाद 125 प्रत्याशी मैदान में हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 2403 प्रत्याशी मैदान में
जिले में सभी पदों के लिए कुल 4387 ने नामांकन पत्र भरे, जिसमें 186 निरस्त हुए, 170 ने नाम वापस लिए और 1628 का निर्वाचन निर्विरोध हो गया है। अब कुल 2403 प्रत्याशी मैदान में हैं।
निर्दलीय उम्मीदवार ने मांगे वोट
वही सैंजी वार्ड से जिला पंचायत सदस्य की निर्दलीय उम्मीदवार आशा देवी ने आज ईरानी गांव पहुंचकर प्रचार प्रसार कर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की । उन्हें कहा कि उनका यह क्षेत्र आज भी सड़क स्वास्थ्य शिक्षा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए तरस रहा है। विकास के कार्य इन दुर्गम क्षेत्र में नहीं हुए हैं यदि वह चुनाव जीतकर आती है तो निश्चित तौर पर इस दिशा पर काम करेंगे ।