Uttarakhand Panchayat Chunav: अगर बारिश की वजह से किसी बूथ पर नहीं हुआ मतदान तो आयोग कराएगा पुनर्मतदान

Uttarakhand Panchayat Chunav: मौसम की वजह से अगर किसी मतदान केंद्र पर चुनाव नहीं हो सकेगा तो आयोग पुनर्मतदान कराएगा। जिस मतदान केंद्र पर 24 जुलाई को चुनाव नहीं हो पायेगा, उनका चुनाव 28 जुलाई को होगा। जिस मतदान केंद्र पर दूसरे चरण 28 जुलाई को चुनाव नहीं हो सकेगा, उनका मतदान 30 जुलाई को होगा।


हरिद्वार जिला छोड़ बाकी प्रदेश के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में त्रिस्तरीय पंचायतों के सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत और सदस्य जिला पंचायत पदों पर चुनाव के लिए जारी अधिसूचना के तहत पहले चरण में 24 जुलाई को मतदान होना है। साथ ही दूसरे चरण में 28 जुलाई को मतदान होना है।

ऐसे में उत्तराखंड में मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 24 जुलाई को तमाम क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका है। जिसके चलते मतदान तिथियों में किन्हीं क्षेत्रों में आपात स्थिति में मतदान स्थगन की स्थिति बन सकती है। ऐसे में किसी क्षेत्र में मतदान प्रभावित होने की संभावना पर दोबारा मतदान कराए जाने के लिए आयोग ने निर्णय लिया है। इसके तहत पहले चक्र यानी 24 जुलाई को मतदान की प्रक्रिया स्थगित होने पर 28 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक स्थगन क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। इसी तरह दूसरे चरण 28 जुलाई को मतदान की प्रक्रिया स्थगित होने पर 30 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान की प्रक्रिया कराई जाएगी। जबकि मतगणना 31 जुलाई को होगी।

Jagdeep Dhankar Resignation: जगदीप धनखड़ ने अचानक उपराष्ट्रपति पद से दिया इस्तीफा, जानिए क्या बताई इसकी वजह?

आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान की तिथियों को लेकर किसी तरह के भ्रम में न रहें। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग ने आदेश भी जारी कर दिया है।