Uttarakhand Panchayat Chunav: हरिद्वार को छोड़ राज्य के शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तमाम रुकावटों के बाद आखिरकार चुनाव चिन्ह आवंटन शुरू हुआ। हाईकोर्ट से राहत मिलते ही राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर जिलों में सोमवार को दोपहर दो बजे से चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई, जो मंगलवार को भी चलेगी।
आयोग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि पंचायत चुनाव की प्रक्रिया बाधित नहीं होगी और आगे का शेष कार्यक्रम यथावत रहेगा। इससे चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशियों के चेहरे भी खिल गए हैं। यद्यपि, यह भी साफ किया गया है कि किसी पद पर दो जगह मतदाता सूची में नाम के मामला होने पर बाद में निर्वाचन याचिका दाखिल की जा सकती है।
वहीं चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाने की खबर मिलते ही पंचायत चुनाव के प्रत्याशी भारी संख्या में खटीमा ब्लॉक कार्यालय पहुंचे। जहां निर्वाचन टीम द्वारा विभिन्न पंचायत चुनाव पदों पर नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। कार, आइस्क्रीम, अनाज की बाली, अनानाश समेत दर्जनों चुनाव चिन्ह प्रत्याशियों को आवंटित होने के बाद उत्साह से लबरेज प्रत्याशी अपने अपने चुनावी क्षेत्रों में प्रचार हेतु रवाना हुए।
बता दें कि खटीमा विकासखंड में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत वार्ड मेंबर के कुल 192 पदों पर 589 प्रत्याशी मैदान में हैं।