Uttarakhand: भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम और भाजपा अध्यक्ष, राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट से सह -संयोजक, आर्थिक प्रकोष्ठ एवम् प्रवक्ता ( पैनिलिस्ट) बीजेपी राजेश्वर पैन्यूली ने शिष्टाचार भेंट की।

उन्होंने उत्तराखण्ड के त्यौहार इग़ाश बग्वाल (इगाश दिवाली) की शुभकामनाएं दी। साथ ही प्रताप नगर ब्लॉक , टिहरी गढ़वाल स्थित उत्तराखण्ड के पांचवें धाम भगवान सेम नागराजा मंदिर की तस्वीर भेंट की।
