Uttarakhand STF: एसटीएफ उत्तराखंड ने फर्जी ट्रस्ट और कंपनी बनाकर साइबर ठगी करने वाले शातिर अभियुक्त अजय कुमार त्रिपाठी को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के अनुसार आरोपी शिव श्याम सेवा ट्रस्ट के नाम से बैंक खाता संचालित कर रहा था, जिसका उपयोग साइबर धोखाधड़ी और अंतरराष्ट्रीय गिरोहों से लेन-देन में किया जा रहा था।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के कब्जे से पांच चैक बुक, तीन स्टैम्प, तीन पैन कार्ड, दो आधार कार्ड, एक डेबिट कार्ड, तीन ट्रस्ट की फ्लैक्सी, तीन ट्रस्ट डीड और एक मोबाइल फोन बरामद किए गए।
ये भी पढ़ें 👉:National Sports Day: उत्तराखंड सरकार ने 459 खिलाड़ियों और 76 प्रशिक्षकों को किया सम्मानित, 15.59 करोड़ की राशि की वितरित
जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी कंबोडिया और थाईलैंड के गिरोहों से भी जुड़ा हुआ था और हैदराबाद तथा उत्तर प्रदेश में दर्ज साइबर ठगी के मामलों में वांछित था। यह मामला एक वरिष्ठ नागरिक की शिकायत से उजागर हुआ, जिसमें फेसबुक लिंक और फर्जी मोबाइल एप के जरिए 44 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की गई थी।
एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि किसी भी तरह के निवेश, ऑनलाइन नौकरी या संदिग्ध लिंक पर भरोसा न करें और साइबर अपराध की किसी भी घटना की तुरंत जानकारी 1930 टोल-फ्री नंबर या cybercrime.gov.in पोर्टल पर दें।
