रिपोर्ट- सोनू उनियाल
देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ और साइबर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने वर्क फ्रॉम होम के नाम पर लगभग 21 करोड़ की धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। आरोपी के ऊपर देशभर में 855 मामलों में 37 मुकदमे दर्ज है आरोपी चीन के लिए फर्जी कंपनियों और डमी खातों को खोलने का काम करता था।
बच्चे ने कड़ी सुरक्षा के बीच पकड़ा उपराष्ट्रपति का हाथ, बोला-पापा फोटो खींच लो जल्दी
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि अभियुक्त द्वारा वर्क फ्रॉम होम के काम में रुचि रखने वाले व्यक्तियों को फर्जी होटल की साइट तैयार कर टेलीग्राम ग्रुप से मैं जोड़कर होटल की ऑनलाइन बुकिंग का टास्क देकर कमीशन का लाभ कमाने का लालच देता था जिस पर पहले तो कमीशन के रूप में कुछ धनराशि दी जाती थी और जब जनता को विश्वास हो जाता था तो उनसे इन्वेस्टमेंट के नाम पर मोटी रकम हड़प लेता था। एसएसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच की जा रही है।