Uttarakhand Student Election : शनिवार को प्रदेश भर के 100 से अधिक शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान हुआ। मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ, जो कि दोपहर 2 बजे तक चला। इस दौरान कई कॉलेजों में छात्रों के ग्रुप के बीच छोटी-मोटी घटना भी हुई। इस चुनाव में छात्रों की जबरदस्त भागीदारी देखने को मिली और मुकाबला काफी रोमांचक रहा।
प्रदेश की सबसे बड़ी शैक्षणिक संस्थाओं में भगवा लहराया
डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून में ऋषभ मल्होत्रा और एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय में महिपाल बिष्ट की जीत ने प्रदेश की सबसे बड़ी शैक्षणिक संस्थाओं में भगवा परचम लहराया है। शुद्धोवाला डोईवाला, ऋषिकेश, कर्णप्रयाग, श्रीनगर, खटीमा और कोटद्वार जैसे प्रमुख कॉलेजों में भी एबीवीपी का कब्जा साबित करता है कि छात्रों ने संगठन की कार्यशैली और मुद्दों पर विश्वास जताया है।
MKP महिला कॉलेज में NSUI ने मारी बाजी
देहरादून की राजधानी के एकमात्र महिला कॉलेज एमकेपी पीजी कॉलेज में सभी पदों पर NSUI ने जीत दर्ज की। अध्यक्ष पद पर विशाखा बिष्ट ने जीत हासिल की, जिन्होंने ABVP की शिवानी रावत को शिकस्त दी।
DAV पीजी कॉलेज में ABVP का कब्जा
डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव में ABVP ने अध्यक्ष पद पर जीत का परचम लहराया है। इस बार का चुनाव बेहद दिलचस्प रहा, जहां अध्यक्ष पद पर ABVP और NSUI के बीच सीधी टक्कर देखने को मिली। ABVP के प्रत्याशी ऋषभ मल्होत्रा ने NSUI के प्रत्याशी हरीश जोशी को 657 वोटों से हराकर 14 साल बाद अध्यक्ष पद पर वापसी की है।
DBS कॉलेज में NSUI ने जीता अध्यक्ष पद
देहरादून के डीबीएस पीजी महाविद्यालय में एनएसयूआई के हर्ष मोहन राणा ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कराई है। उन्हें छात्र संघ चुनाव में 555 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि एबीवीपी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार स्वास्तिक कुकरेती को 495 मत प्राप्त हुए। डीबीएस महाविद्यालय में आर्यन ग्रुप के महासचिव पद के उम्मीदवार प्रियांशु कोटनाला ने जीत हासिल की है।
मसूरी एमपीजी कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष पद पर NSUI गठबंधन की जीत
मसूरी एमपीजी कॉलेज छात्र संघ चुनाव के अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई गठबंधन की जीत हुई है। प्रवेश राणा छात्र संघ अध्यक्ष बने हैं। अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई गठबंधन के प्रवेश राणा और एबीवीपी के पवन के बीच कड़ी टक्कर रही। इस चुनाव में दो मतदाताओं ने नोटा विकल्प चुना। उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के अनुज पंवार ने एनएसयूआई गठबंधन के मान धूसिया को भारी मतों से पराजित किया। कोषाध्यक्ष पद पर भी एबीवीपी के नमन मल्ल ने कड़ी टक्कर देते हुए ज्योति रमोला को 14 मतों के अंतर से हराया।
ऋषिकेश पीजी कॉलेज में ABVP ने लहराया परचम
राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश में छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने शानदार जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद पर ABVP के मयंक भट्ट ने सीधे मुकाबले में NSUI की मानसी सती को 505 मतों से हराया। उपाध्यक्ष पद पर आयुष तड़ियाल 1,061 वोट लेकर विजयी रहे।
HNBGU के पौड़ी कैंपस में NSUI का दबदबा
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में हुए छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई ने जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद पर चिराग गुसांई ने जीत हासिल की। सचिव पद पर हर्षवर्धन जैन, उपाध्यक्ष पद पर मानसी डंगवाल और सहसचिव पद पर दीपांजल टम्टा विजयी रहे। इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के तौर पर अखिल रावत भी एनएसयूआई से चुने गए। वहीं, कोषाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के सुमित कुमार ने जीत दर्ज कर पार्टी की इकलौती मौजूदगी बनाई।
श्रीनगर- बिरला चौरास कैंपस में ABVP के महिपास बिष्ट बने अध्यक्ष
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव 2025-26 के लिए एबीवीपी के महिपाल बिष्ट अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी शिवांश डोभाल को 664 मतों के अंतर से पराजित किया। जबकि जीत दर्ज करने वाले उपाध्यक्ष पद पर शिवांक नौटियाल ने 2603 वोट, सचिव पद पर अनुरोध पुरोहित ने 2307 वोट, कार्यकारणी सदस्य छात्रा पद पर विदिशा सिंह ने 2504 वोट, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर अनमोल सिंह जायड़ा ने 2430 वोट प्राप्त किए।
वहीं छात्रसंघ के कोषाध्यक्ष पद पर आयुष और सहसचिव पद पर अभिषेक सिंह, कार्यकारणी सदस्य पीयूष नौटियाल और सुधांशु कुमार झा निर्विरोध निर्वाचित हुए।
कोटद्वार पीजी कॉलेज में ABVP की 10 साल बाद वापसी
कोटद्वार पीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में इस बार 10 साल बाद ABVP ने जोरदार वापसी की है। ABVP ने अध्यक्ष पद समेत विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, उपाध्यक्ष, सह सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है, जबकि NSUI को केवल सचिव पद पर संतोष करना पड़ा। लंबे समय तक NSUI का दबदबा रहने के बाद इस चुनाव में ABVP ने पांच प्रमुख पदों पर कब्जा किया है। अध्यक्ष पद पर विकास कुमार, उपाध्यक्ष पद पर आयुष चमोली, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर अमित काला और सह सचिव पद पर भूमिका जोशी विजयी रहे। सचिव पद पर NSUI के अनुराग कंडवाल ने जीत दर्ज की।
चमोली में ABVP का दबदबा
जोशीमठ, कर्णप्रयाग और गैरसैंण में संपन्न छात्रसंघ चुनाव में ABVP ने सभी पदों पर जीत हासिल कर अपने दबदबे को कायम रखा है। सभी प्रमुख पदों पर ABVP के प्रत्याशी विजयी रहे।
गैरसैंण महाविद्यालय में ABVP का क्लीन स्वीप
छात्र संघ चुनाव राजकीय महाविद्यालय गैरसैंण में एबीवीपी के प्रत्याशियों ने सभी पदों पर जीत दर्ज की। राजकीय महाविद्यालय गैरसैंण में अध्यक्ष पद पर बद्री प्रकाश ABVP प्रत्याशी ने की जीत दर्ज उपाध्यक्ष पद पर विनिता ABVP प्रत्याशी हुई। सचिव पद पर करिश्मा ABVP प्रत्याशी हुई विजयी।
वहीं दूसरी ओर गैरसैंण विकासखण्ड के राजकीय महाविद्यालय नंदासैण में छात्रसंघ चुनाव के लिए सभी पदों पर एक-एक नामांकन प्रपत्र ही जमा किए गए थे। जिस कारण सभी निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच होने के बाद सभी प्रत्याशीयों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
डोईवाला कॉलेज में अध्यक्ष और सचिव पद पर ABVP की जीत
देहरदून के डोईवाला शहीद दुर्गामल पीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में ABVP के अमित कुमार ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है. अमित ने NSUI के गौरव को कड़े संघर्ष में 50 वोटों से हराया। वहीं सचिव पद पर एबीवीपी के अमन सिंह ने जीत हासिल की है।
रुद्रप्रयाग अगस्त्यमुनि महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय
रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी को बड़ा झटका लगा है। इस बार एबीवीपी एक भी पद नहीं बचा सकी और उसके सभी प्रत्याशी हार गए। सभी पदों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रियांशु मोहन ने एबीवीपी के लोकेश सिंह राणा को हराया। उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक आर्य ने अपने प्रतिद्वंद्वी शीतल को मात दी। सचिव पद पर दीपिका ने जीत हासिल की। कोषाध्यक्ष पद पर शीतल ने मोनिका को 278 मतों के अंतर से हराया।
रामनगर में निर्दलीयों का दबदबा
रामनगर स्थित PNG महाविद्यालय में हुए छात्रसंघ चुनाव में ABVP और NSUI दोनों को करारी हार का सामना करना पड़ा है। अध्यक्ष पद पर निर्दलीय कृष्णा ठाकुर ने जीत दर्ज की, जबकि सचिव पद पर भी निर्दलीय मनीष जोशी विजयी रहे।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ABVP की यह जीत केवल संगठनात्मक शक्ति या चुनावी रणनीति का परिणाम नहीं है, बल्कि यह युवाओं के उस भरोसे का प्रतीक है जो उन्हें सरकार की नीतियों और कामकाज पर है। विपक्ष ने भले ही छात्रों को आंदोलनों के माध्यम से सरकार को घेरने की कोशिश की हो, लेकिन छात्रसंघ चुनावों के नतीजे इस बात का संकेत हैं कि युवाओं ने सरकार की नीयत और नीतियों को ज्यादा महत्व दिया।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के DSB में अध्यक्ष पद पर काले झंडे की जीत
कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी कैंपस में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार करन सती ने जीत दर्ज की है, ABVP के तनिष्क मेहरा को 250 वोटों से हराया है। सचिव पद पर NSUI के आयुष आर्या विजयी रहे, जबकि कोषाध्यक्ष पद पर शिवेश कुमार ने बाजी मारी।
हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर ABVP का कब्जा
कुमाऊं के सबसे बड़े कॉलेज एमबीपीजी में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी का कब्जा। अभिषेक गोस्वामी बने अध्यक्ष, 145 वोट से की जीत दर्ज। Nsui प्रत्याशी कमल बोरा को दी शिकस्त, एबीवीपी के अभिषेक को मिले 1738 मत और NSUI के प्रत्याशी को मिले 1593 मत।
उत्तरकाशी में छात्र संघ चुनाव रिजल्ट घोषित
उत्तरकाशी के रामचंद्र महाविद्यालय में आज हुए छात्रसंघ चुनाव में ॐ और आर्यन संगठन का दबदबा देखने को मिला है। अध्यक्ष पद पर ॐ ग्रुप के विनय मोहन ने 305 मत लेकर जीत हासिल की, जबकि महासचिव पद पर ॐ ग्रुप के शुभम चमोली ने 72 मतों के अंतर से बाजी मारी। कोषाध्यक्ष पद पर NSUI की शालिनी विजयी रहीं, वहीं सह सचिव पद पर NSUI की संतोषी ने जीत दर्ज की। इस चुनाव में छात्रों की भागीदारी खास रही और मुकाबला रोमांचक बना रहा।
धSSJ विश्वविद्यालय अल्मोड़ा कैंपस में NSUI की जीत
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर में हुए छात्रसंघ चुनावों में एनएसयूआई का परचम लहराया. अध्यक्ष पद पर लोकेश सुप्याल, महासचिव पद पर विशाल सिंह बिष्ट और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर निखिल कपकोटी विजयी रहे।
चंपावत में अधिकांश महाविद्यालयों में एबीवीपी का परचम लहराया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधान सभा सीट चंपावत के अधिकांश महाविद्यालयों में एबीवीपी ने अपना परचम लहराया है। चंपावत के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसके अलावा राजकीय महाविद्यालय लोहाघाट, बनबसा, देवीधुरा में भी अध्यक्ष पद पर एबीवीपी समर्थित प्रत्याशियों की जीत हुई है।
खटीमा महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी ने लहराया जीत का परचम
खटीमा महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी ने लहराया जीत का परचम। अध्यक्ष, सचिव सहित कई पदों पर एबीवीपी प्रत्याशियों का कब्जा। एनएसयूआई को कोषाध्यक्ष व छात्रा उपाध्यक्ष पद पर ही करना पड़ा संतोष।
काशीपुर डिग्री कॉलेज में निर्दलीय ने ABVP प्रत्याशी को हराया
ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय जतिन शर्मा ने एकतरफा जीत हासिल की है। उन्होंने एबीवीपी के प्रत्याशी रिंकू बिष्ट को भारी मतों से हराया है जतिन शर्मा 1587 मत प्राप्त कर अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
सीएम धामी ने ABVP प्रत्याशियों की जीत पर खुशी जताई
वहीं सीएम धामी ने छात्रसंघ चुनाव में ABVP प्रत्याशियों की जीत पर खुशी जताई है। औउन्होंने कहा- प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों में हुए छात्रसंघ चुनावों में @ABVPVoice को मिली प्रचंड विजय यह स्पष्ट करती है कि उत्तराखण्ड की युवा शक्ति राष्ट्रवाद के पथ पर अडिग है। यह सिर्फ़ चुनावी जीत नहीं बल्कि विभाजनकारी सोच से ग्रसित षड्यंत्रकारी शक्तियों को करारा जवाब है। ABVP के सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। युवाओं ने एक बार फिर दिखा दिया कि उनका अटूट विश्वास राष्ट्रवादी विचारधारा, छात्रहितों की रक्षा और संगठनात्मक शक्ति पर ही है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारी युवाशक्ति नैतिक मूल्यों की रक्षा करते हुए उत्तराखण्ड को सशक्त बनाने हेतु अग्रिम पंक्ति में खड़ी रहेगी।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ABVP की यह जीत केवल संगठनात्मक शक्ति या चुनावी रणनीति का परिणाम नहीं है, बल्कि यह युवाओं के उस भरोसे का प्रतीक है जो उन्हें सरकार की नीतियों और कामकाज पर है। विपक्ष ने भले ही छात्रों को आंदोलनों के माध्यम से सरकार को घेरने की कोशिश की हो, लेकिन छात्रसंघ चुनावों के नतीजे इस बात का संकेत हैं कि युवाओं ने सरकार की नीयत और नीतियों को ज्यादा महत्व दिया।