उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों से जुड़े अस्पतालों में यूजर चार्ज को एक समान करने की घोषणा की है। इस नए नियम के तहत ओपीडी पंजीकरण, आईपीडी पंजीकरण, वार्ड चार्ज और एंबुलेंस सेवाओं के शुल्क को स्टैंडर्डाइज किया गया है।
नए शुल्क संरचना के अनुसार:
- ओपीडी पंजीकरण शुल्क: 20 रुपये
- आईपीडी पंजीकरण शुल्क: 50 रुपये
- जनरल वार्ड शुल्क: 25 रुपये
- प्राइवेट वार्ड शुल्क: 300 रुपये
- एसी वार्ड शुल्क: 1,000 रुपये
एंबुलेंस शुल्क:
- पहले 5 किलोमीटर: 200 रुपये
- उसके बाद प्रति किलोमीटर: 20 रुपये
इसके अलावा, रेडियोलॉजी जांच, डायग्नोस्टिक परीक्षण और पैथोलॉजी जांच के लिए सीजीएचएस (केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा) की दरें लागू की जाएंगी।
यह निर्णय मरीजों को पारदर्शी और समान शुल्क संरचना प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है। इससे न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सुगम बनाने में मदद मिलेगी, बल्कि मरीजों को लगने वाले आर्थिक बोझ में भी कमी आएगी।
डॉ. टम्टा ने बताया कि यह कदम राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों और उनसे जुड़े अस्पतालों में लागू किया जाएगा, ताकि हर मरीज को समान और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
इस नई व्यवस्था से उत्तराखंड के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में और अधिक सुविधा मिलने की उम्मीद है।