Uttarakhand: हरिद्वार के बहादराबाद ब्लॉक में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) बृजपाल सिंह राठौर और उनके करीबी सहयोगी ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (BRC) मुकेश कुमार को देहरादून विजिलेंस की टीम ने ₹20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
हरिद्वार स्थित 40वीं वाहिनी पीएसी के पुलिस मॉडर्न स्कूल की मान्यता का नवीनीकरण होना था। आरोप है कि इस नवीनीकरण और उससे जुड़ी फाइलों को आगे बढ़ाने के एवज में खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौर ने ₹20 हजार की रिश्वत की मांग की थी। इस पूरे लेन-देन की डील BEO के करीबी ब्लॉक रिसोर्स पर्सन मुकेश कुमार के जरिए कराई जा रही थी। मुकेश ही स्कूल प्रबंधन से संपर्क में था और राशि लेने का जिम्मा उसी पर था।
पुलिस मॉडर्न स्कूल की प्रिंसिपल ने रिश्वत की मांग से जुड़ी पूरी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। इसके बाद मामला विजिलेंस विभाग तक पहुंचा। शिकायत को सही पाए जाने पर गुरुवार को देहरादून विजिलेंस की टीम हरिद्वार पहुंची और तय रणनीति के तहत जैसे ही रिश्वत दी गई, दोनों आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार ब्लॉक रिसोर्स पर्सन मुकेश कुमार वर्तमान में श्यामपुर स्थित एक सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर भी तैनात है। सूत्रों के अनुसार, वह लंबे समय से BEO के लिए नेटवर्क के तौर पर काम कर रहा था और लेन-देन की जिम्मेदारी संभालता था।
