Uttarakhand: गांववालों ने लिया ऐतिहासिक फैसला, अब शादी समारोह में शराब परोसी तो पड़ेगा 51हजार का जुर्माना, परिवार का होगा पूर्ण बहिष्कार 

Uttarakhand: देवभूमि के पर्वतीय क्षेत्रों में बढ़ते शराब के चलन को रोकने के लिए अब ग्रामीणों ने खुद ही कमर कसनी शुरू कर दी है। शराब के विरूद्ध उत्तरकाशी के डुंडा ब्लॉक ग्राम लोदाडा के लोगों ने एक ठोस कदम उठाया है।

ग्रामीणों की अच्छी पहल

ग्रामीणों की इस पहल के अनुसार लोदाडा के ग्राम प्रधान कविता बुटोला सहित अन्य लोगों ने एक फैसला लिया है। फैसला ये है कि शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों में शराब परोसने वालों पर 51 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और उनके समारोह में कोई ग्रामवासी भी शामिल नहीं होगा

शराब परोसने पर प्रतिबंध

उत्तरकाशी के लोदाडा के ग्राम प्रधान कविता बुटोला, महिला मंगल दल और युवा मंगल दल ने ग्राम वासियों ने शराब प्रतिबंध को लेकर एक बैठक आयोजित की। बैठक में तय किया गया कि शादी विवाह, चूड़ाकर्म संस्कार आदि कार्यक्रमों में शराब नहीं परोसी जाएगी। बैठक में इन समारोह में शराब परोसने पर प्रतिबंध का प्रस्ताव पास किया।

परिवार पर 51 हजार रुपये का जुर्माना 

अगर किसी भी परिवार के यहां विवाह और चूडाक्रम संस्कार कार्यक्रम में शराब के सेवन की शिकायत मिली तो उसके कार्यक्रम में कोई भी ग्रामवासी शमिल नहीं होगा। इसके साथ परिवार पर 51 हजार रुपये जुर्माना दंड के तौर पर लगेगा। ऐसे परिवार का पूरी तरह से सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। दण्डित परिवार भी ग्रामवासियों के किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने का अधिकारी नहीं होगा।

ग्राम प्रधान का कहना है कि शराब पीना स्वास्थ्य एवं समाज दोनों के लिए हानिकारक है। बताया कि पूर्व में गांव में हुए शादी समारोह में जब-जब भी लोगों को शराब परोसी गई तब ही अकसर लोगों में लड़ाई-झगड़े हुए हैं। जिसके वजह से लोगों में डर का माहौल भी बन गया है। वहीं लोग अपने बच्चों और युवाओं के भविष्य को लेकर भी खौफ में है कि यदि शराब का चलन इसी तरह से चलता रहा तो बच्चे आगे कैसे बढ़ सकेंगे। युवा रोजगार की बजाए नशे की जद में आकर अपराधों में फंस जाएंगे। युवाओं के भविष्य को लेकर लिए गये इस निर्णय की अन्य गांव के लोग भी सराहना कर रहे हैं।