Uttarakhand Wall collapse: उत्तरकाशी में घर की दीवार गिरने से दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के चार सदस्यों की गई जान, दो मासूम भी शामिल 

Uttarakhand Wall collapse: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले, राजस्व ग्राम ओडाटा के मोरा तोक स्थित गुजर बस्ती में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां घर की दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।

घर की दीवार गिरने से बड़ा हादसा

बता दें कि जिले की मोरी तहसील के ओडाटा गांव के मोरा तोक में आधी रात के बाद ऐसा मंजर सामने आया जिसने हर देखने वाले की रूह हिला दी। शुक्रवार रात करीब दो बजे के आसपास एक कच्चे मकान की दीवार भरभराकर गिर पड़ी और उस मलबे के नीचे दबकर एक पूरा परिवार हमेशा के लिए खामोश हो गया।

चार जिंदगियां हमेशा के लिए खामोश 

सुबह का उजाला भी इस दर्द को हल्का नहीं कर सका। चीखें, अफरा-तफरी, और टकटकी लगाए देखते गांव वाले, मलबा हटाया गया तो एक-एक कर चार शव बाहर निकले। मौत ने परिवार का एक भी नाम नहीं छोड़ा। एक झटके में पूरा ख्वाब उजड़ गया। मरने वालों में 26 वर्षीय गुलाम हुसैन, उसकी 23 वर्षीय पत्नी रुकमा खातून, 3 साल का बेटा आबिद और महज़ 10 महीने की नन्ही बच्ची सलमा शामिल हैं। इस हृदय विदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

तहसीलदार मोरी, राजस्व उप निरीक्षक, पुलिस और SDRF की टीम मौके पर मौजूद है। तहसीलदार जब्बर सिंह असवाल ने घटना की पुष्टि की और बताया कि राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था, लेकिन दुर्भाग्यवश चारों सदस्यों को बचाया नहीं जा सका। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दीवार गिरने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन क्षेत्र में हुई हालिया भारी बारिश या मकान की स्थिति को एक संभावित कारक के रूप में देखा जा रहा है। प्रशासन द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें 👉:IAS-PCS Transfer: उत्तराखंड में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, इन 4 जिलों के डीएम बदले, देखिए पूरी लिस्ट

यह हादसा सिर्फ एक परिवार की बर्बादी नहीं, पूरे पहाड़ी जीवन की असुरक्षा की एक मूक दास्तां है।