Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। लगातार बारिश होने से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं। साथ ही कई संपर्क मार्ग मलबा और बोल्डर गिरने से लगातार बाधित हो रहे हैं। वहीं देहरादून मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के सभी जनपदों के अधिकांश स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों के लिए विशेष चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इन क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं अन्य सभी जिलों (चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी) के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि लोगों को सावधान रहने और मौसम पर नजर बनाए रखने की जरूरत है।
लोगों को सतर्क रहने की सलाह
वहीं बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, आज के दिन बिजली गिरने, जलभराव और भूस्खलन जैसी घटनाओं की आशंका बनी हुई है। विशेषकर पहाड़ी इलाकों और नदी-गदेरों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
प्रदेश में बारिश के बाद मलबा आने से 74 सड़के बंद
प्रदेश में बारिश के बाद मलबा आने से 74 सड़के बंद हो गई हैं। वहीं पहले से बंद ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी औजरी के पास नहीं खुल पाया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक रुद्रप्रयाग में पांच, उत्तरकाशी में एक एनएन और आठ ग्रामीण सड़के बंद हैं। इसके अलावा नैनीताल में एक, चमोली में एक राज्य मार्ग और 20 सड़के, पिथौरागढ़ में 9, अल्मोड़ा में तीन बागेश्वर में आठ, चंपावत में एक, पौड़ी में छह, देहरादून में चार और टिहरी जिले में आठ ग्रामीण सड़के बंद हैं।