Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन भारी से बहुत बारिश का अलर्ट जारी किया है। सोमवार को देहरादून समेत पांच जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
शेष जिलों में भी गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के अत्यंत तीव्र दौर होने की आशंका है। पहाड़ों में भूस्खलन और निचले क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति को लेकर चेतावनी दी गई है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की अपील की गई है। प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से यात्रा न करें। वहीं, प्रदेशभर के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
इन जिलों में अवकाश घोषित
मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, नैनीताल, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चमोली, चंपावत, पौड़ी, उधम सिंह नगर, हरिद्वार और बागेश्वर जिलों में 1 सितंबर यानी सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र सहित कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
नैनीताल में खुले रहेंगे ये स्कूल
नैनीताल जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार, स्कूलों को बंद रखने का आदेश आवासीय शैक्षणिक संस्थानों पर लागू नहीं होगा, जहां छात्रों के लिए आवासीय एंव शैक्षणिक सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध हैं। अन्य विद्यालयों में शिक्षकों और कार्यालय स्टाफ को सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही बुलाया जा सकेगा।
अलर्ट रहें अफसर, अतिरिक्त सावधानी बरतें
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौसम विज्ञान विभाग के अगले कुछ दिनों के लिए प्रदेश के अधिकांश जिलाें के लिए जारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए अधिकारियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने व 24 घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिक बारिश के कारण राज्य में लगातार चुनौतियां बनी हुई हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले कुछ दिन चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं। लोगों की सुरक्षा के लिए समुचित कदम उठाए जाएं।