Uttarakhand weather: उत्तराखंड में अगले 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट, चमोली सहित इन जिलों में होगी भारी बारिश, प्रशासन ने सतर्क रहने को कहा

Uttarakhand weather: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के 20 जुलाई को दोपहर 2:35 बजे से 21 जुलाई दोपहर 2:35 बजे तक अगले 24 घंटों के लिए उत्तराखंड के अल्मोड़ा, चमोली, हरिद्वार, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग तथा उत्तरकाशी जनपदों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है।

इस अवधि में सोनप्रयाग, केदारनाथ, लक्सर, रूड़की, कर्णप्रयाग, मुनस्यारी, रानीखेत, बड़कोट, गंगोत्री, बद्रीनाथ तथा इनके आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।

चमोली जिला प्रशासन द्वारा संबंधित विभागों एवं अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही यात्रियों, स्थानीय नागरिकों एवं तीर्थयात्रियों से अनुरोध किया गया है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें तथा प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

जनपद में किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए प्रशासन लगातार मौसम पर नजर बनाए हुए है और आवश्यकतानुसार राहत एवं बचाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।