Uttarakhand: योग अनुदेशकों को 7 माह से नहीं मिला मानदेय, योगाचार्य ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

Uttarakhand: उत्तराखंड में पर्याप्त वित्त होने के बावजूद योग अनुदेशकों को 7 माह से पारिश्रमिक नहीं दिया गया। प्रदेश के विभिन्न जिलों में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिरों मे सेवा दे रहे योग अनुदेशकों को 8000 रुपये मासिक पारिश्रमिक दिया जाता है जो पिछले 7 माह से नहीं दिया गया।

योगाचार्य अमित सिंह बिष्ट ने कहा कि योग अनुदेशकों को लंबे समय से पारिश्रमिक नहीं दिया गया, जिससे रक्षा बंधन, रामनवमी, दीपावली, भाई दूज जैसे महत्वपूर्ण त्यौहारों मे योग अनुदेशक भारी मानसिक दबाव में रहे। समय पर पारिश्रमिक ना मिलने से योग अनुदेशकों का जीवन यापन करना बहुत मुश्किल हो रहा है।

उन्होने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि क्योंकि आयुष मंत्रालय स्वंय आपके पास है तो जल्द योग अनुदेशकों को उनका पारिश्रमिक दिलवाया जाए, ऐसा ना होने पर योग अनुदेशक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।