Uttarkashi Cloudburst: सीएम धामी ने की उत्तरकाशी आपदा परिचालन कक्ष से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की समीक्षा 

Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी के धराली में आपदा के बाद से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्राउंड जीरो पर डटे हुए हैं। उन्होंने उत्तरकाशी स्थित आपदा परिचालन कक्ष से धराली में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ ही प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों के साथ राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की समीक्षा की।

अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के साथ ही नदी, नालों के किनारे रहने वाले लोगों को अन्यत्र शिफ्ट करने एवं खाद्यान्न, ज़रूरी दवाओं आदि का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें 👉:Uttarkashi Dharali disaster: अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य सचिव ने किया अस्पतालों का निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिवृष्टि से प्रभावित सड़कों पर यथाशीघ्र यातायात बहाल किया जाए। पौड़ी और चमोली जनपद में आई आपदा से प्रभावितों को भोजन, कपड़े, दवाइयां उपलब्ध कराने एवं SDRF Uttarakhand Police, National Disaster Response Force, India, सेना और BRO के साथ निरंतर सम्पर्क बनाए रखने के भी निर्देश दिए।

Uttarkashi Cloudburst: ग्राउंड जीरो पर सीएम धामी, धराली आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, पीडितों का जाना हालचाल