Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली गांव में आई आपदा के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। जिसमें अभी तक 400 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। गुरुवार को कुल 367 लोगों को सुरक्षित निकाला गया।
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी साझा करते हुए बताया, ‘255 लोगों को मातली हेलीपैड पर लाया गया और 112 लोगों को देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचाया गया। इस कार्य में विशेष रूप से चिनूक और एमआई-17 जैसे एयरलिफ्टिंग संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है।
अब तक कुल 274 लोग हर्षिल लाए जा चुके हैं। भैरों घाटी, गंगोत्री और नेलांग जैसे दुर्गम क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित निकाला गया।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राहत बचाव कार्यों को लेकर सीएम धामी से जानकारी ले रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व एवं सतत मार्गदर्शन में यह रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। राज्य सरकार, जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन विभाग, आईटीबीपी, एनडीआरएफ व अन्य सभी एजेंसियां रेस्क्यू कार्यों में जुटी हैं।
प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों तक राहत सामग्री, पेयजल, दवाइयां एवं खाद्यान्न हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचाए जा रहे हैं ताकि किसी को भी आवश्यक सामग्री की कमी न हो।
सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक नागरिक की जान की सुरक्षा, त्वरित चिकित्सकीय सहायता और आवश्यक आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित की जाए। SDRF की टीमें निरंतर जोखिम उठाकर पहाड़ी और कठिन क्षेत्रों में भी पहुंच बना रही हैं, जिससे हर जरूरतमंद व्यक्ति तक राहत समय पर पहुंच सके।
राज्य सरकार आपदा की इस घड़ी में प्रत्येक प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है और “राहत, बचाव एवं पुनर्वास” को प्राथमिकता देते हुए सभी आवश्यक कदम तेजी से उठा रही है।