पांडुनगरी पांडुकेश्वर में फूलों की घाटी गोविंद घाट रेंज अधिकारी की अगुवाई में छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा

रिपोर्ट -सोनू उनियाल

जोशीमठ। 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अलकनंदा घाटी से सटे सभी सीमांत गांवों में हर घर तिरंगा फहराने के विशेष अभियान को आगे बढ़ाने के उद्देश्य के साथ फूलों की घाटी रेंज गोविंद घाट के मार्ग दर्शन में आज पांडु नगरी पांडुकेश्वर में एक तिरंगा रैली निकाली गई।

इस रैली में बड़ी संख्या में जीजीआईसी पांडुकेश्वर के छात्र-छात्राओं, वन क्षेत्राधिकारी गोविंद घाट रेंज चेतना कांडपाल और वन दरोगा अनूप कुमार व वन दरोगा शंकर दत्त की अगुवाई में हुई इस वृहद तिरंगा रैली के माध्यम से वन विभाग गोविंद घाट रेंज की पूरी टीम ने पांडुकेश्वर सहित अलकनन्दा, लोकपाल घाटी क्षेत्र के ग्रामीणों को देशभक्ति, स्वाभिमान और एकता का संदेश दिया है।

Independence Day 2024: उत्तराखंड से 110 ये ‘विशेष अतिथि’ लाल किले में बनेंगे स्वतंत्रता दिवस समारोह के साक्षी