Viral Video: मेरी उमर के बेरोजगारों..,बेरोजगारी पर धमाकेदार गाना वायरल

बेरोजगारी एक ऐसा मुद्दा है जो कभी खत्म ही नहीं होता। अक्सर लोग बेरोजगारी जैसे मुद्दे को सरकार के सामने नाराजगी के साथ उठाते हैं. लेकिन कुछ युवाओं ने हाल में बेरोजगारी पर एक मजेदार वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो के जरिए मजेदार तरीके से बेरोजगार युवाओं की व्यथा सुनाने की कोशिश की गई है।


दरअसल, सबसे पहले बिहार के भागलपुर के रहने वाले यूट्यूबर आदर्श आनंद ने कुछ दिनों पहले एक वीडियो बनाया था जिसमे उन्होंने ऋषि कपूर के मशहूर गाने ‘मेरी उमर के नौजवानों’ को रिमिक्स किया है। वहीं अब इस गानें पर कुछ युवकों का नया वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह गाना कर्ज फिल्म के गाने ऊं शांति की धुन पर है।

इस वीडियो में कुछ लड़के किसी म्यूजिक बैंड की तरह खड़े हैं। एक के हाथ में गिटार है तो एक के पास ड्रम की तरह सजी स्टील की बाल्टियां। वहीं किसी ने कंघी को माइक बनाया हुआ है। सबकी आँखों पर रंगीन चश्मे हैं और वे किसी रॉकस्टार की तरह परफॉर्म कर रहे हैं।

ये है पूरा गाना

Viral Video :  ”हे तुमने कभी कोई फॉर्म फिल किया। रेलवे को चार सौ एक्स्ट्रा दिया, मैंने भी दिया। ला… ला… ला… मेरी उमर के बेरोजगारो जाति धर्म के चश्मे उतारो…. मेरी उमर के बेरोजगारी जाति धर्म के चश्मे उतारो। देखो ये कमिशन… दे रहे हैं हमको टेंशन। यूपीएसएससी, एसएससी, रेलवे… हर कोई खेलता है छात्रों से खेल वे, लेते नहीं हैं एग्जाम यूंहीं साल हमारे बर्बाद करते। लेते नहीं हैं एग्जाम यूं ही साल हमारे बर्बाद करते और ले चुके एग्जाम बिन रिजल्ट तरसे… तो गाओ दो… नौकरी… नौकरी हमको. दो नौकरी… नौकरी हमको।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।  एक ओर जहां लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं वहीं इसपर राजनीतिक बहस भी छिड़ गई है। किसी ने मजे लेते हुए कहा- हम भी बेरोजगार हैं इनके दर्द को समझ सकते हैं। वहीं किसी और ने कहा- कमाल हो गया.. छा गए भाई लोग।