रिपोर्ट -सोनू उनियाल
देहरादून। राजधानी देहरादून में देर रात से हुई मूसलाधार बारिश से नगर निगम की खुली पोल मूसलाधार बारिश से जगह जगह जल भराव के कारण सड़के तालाब में तब्दील हो गई। जगह जगह नालियां चौक होने से नालियों का पानी लोगो की घरों में घुस गया। जिससे लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
कहां कहां हुआ जल भराव
कारगी चौक, घंटाघर, बंजारावाला, सहारनपुर चौक, राजपुर रोड, चंद्रमणि रोड, पर जलभराव होने से नालियों का पानी लोगो का घर में घुस गया। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी तो स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में हुई।
” मूसलाधार बारिश से सड़के पानी में तब्दील हो गई। जिससे नगर निगम के दावों की पोल खुल गई। जगह जगह जल भराव होने से काफी परेशानी हुई”
राघव जैन, दुकानदार
“भारी बारिश होने से सड़कों का पानी सीधे घरों में घुस गया। जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानी हुई”
रजनी कपूर, स्थानीय
ये भी पढ़ें 👉:कांवड़ रूट पर नेमप्लेट लगाने के आदेश पर SC ने लगाई अंतरिम रोक, यूपी-उत्तराखंड सरकार से मांगा जवाब
“बारिश से हमें स्कूल जाने में बहुत परेशानी हुई, बारिश का पानी रास्ते में आने से स्कूल जाने में बड़ी दिक्कतें हुई”
शिवानी बहुगुणा, स्कूली छात्रा
“नगर निगम के दावे फेल हो गए, एक बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी। जगह जगह नालियां चौक होने से सारा पानी लोगों के घरों में घुस गया”
पुरुषोत्तम भट्ट, अध्यक्ष अपना परिवार