Video: पवित्र नारद कुंड में गंदगी का अंबार, कौन है जिम्मेदार?

रिपोर्ट -सोनू उनियाल

बद्रीनाथ धाम। श्राद्ध पक्ष के चलते भू बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम में इन दिनों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है। हजारों श्रद्धालु अलकनंदा नदी के पावन तट पर ब्रह्म कपाल तीर्थ पर अपने पितरों के मोक्ष प्राप्ति हेतु पिंड दान और तर्पण करने पहुंच रहे है।  श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन और तर्पण पूजन से पहले तप्त कुंड और अलकनंदा में आस्था की डुबकी लगा रहे है। लेकिन तप्त कुंड के समीप पौराणिक नारद कुंड में पसरी गंदगी और प्लास्टिक कूड़ा कचरा देख तीर्थ यात्रियों की आस्था को ठेस पहुंच रही है।

आप इन तस्वीरों में देख सकते है किस कदर कूड़ा प्लास्टिक से पटा हुआ है । पौराणिक नारद कुंड, इसी कुंड के दर्शन पूजन करने प्रति दिन हजारों श्रद्धालु आते है। यही नहीं साल में सिर्फ एक बार यहां नारद जयंती के दिन बीकेटीसी द्वारा भव्य आयोजन किया जाता है। आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा इसी नारद कुंड से भगवान बदरी विशाल की मूर्ति को उठा कर बद्रीनाथ मंदिर में स्थापित किया था। लेकिन आज इस पवित्र नारद कुंड की इस तरह दुर्दशा देख बदरी पुरी आने वाले हजारों श्रद्धालुओं की श्रद्धा जरूर आहत हो रही है।

एक और जहा नगर पंचायत बद्रीनाथ से लेकर बीकेटीसी प्रबंधन धाम की व्यवस्थाएं सुचारू करने में लगी हुई है ऐसे में पवित्र नारद कुंड में इस तरह गंदगी का दिखना कहीं न कही इन पवित्र स्थलों में साफ सफाई और स्वच्छता के प्रति जागरूकता की कमी जाहिर करता है।