देहरादून। उत्तराखंडवासियों के लिए गर्व की बात है। देहरादून के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी (RPO) विजय शंकर पांडेय को देश के सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर विशेष मान्यता प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें पासपोर्ट सेवा दिवस (24 जून 2025) के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा द्वारा प्रदान किया गया।
यह पहला मौका है जब देहरादून क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारी को यह प्रतिष्ठित सम्मान मिला है। यह पुरस्कार उन अधिकारियों को दिया जाता है जो सालाना 1.5 लाख से अधिक पासपोर्ट जारी करने वाले दफ्तरों की श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। पूरे देश में कुल 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय हैं।
पांडेय के प्रयासों ने बदली तस्वीर
विजय शंकर पांडेय के नेतृत्व में देहरादून RPO ने न सिर्फ कार्यक्षमता में सुधार किया, बल्कि मोबाइल वैन शिविरों के जरिए राज्य के दूरदराज क्षेत्रों तक पासपोर्ट सेवाएं पहुंचाईं। सीमित संसाधनों और तमाम चुनौतियों के बावजूद उन्होंने सुलभ, तेज़ और पारदर्शी सेवा उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया।
सम्मेलन में हुई उपलब्धियों की सराहना
यह सम्मान 23-25 जून 2025 तक नई दिल्ली में आयोजित क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारियों के सम्मेलन में दिया गया। सम्मेलन के दौरान पांडेय के नेतृत्व में किए गए नवाचारों और जनसेवा प्रयासों को खासतौर पर सराहा गया।
यह उपलब्धि न केवल उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है, बल्कि उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा है जो ईमानदारी और समर्पण के साथ सरकारी सेवा में बदलाव लाने का प्रयास करते हैं।