सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के नये समरेखण के विरोध में डुमक क्षेत्र के ग्रामीण अपने ही गांव में पिछले 21 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
रिपोर्ट -सोनू उनियाल
जोशीमठ। पूर्व स्वीकृत एलाइमेंट के अनुरूप सड़क निर्माण की मांग को लेकर डुमक के ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार को बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी का पुतला दहन किया। सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के नये समरेखण के विरोध में डुमक क्षेत्र के ग्रामीण अपने ही गांव में पिछले 21 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
पिछले 21 दिनों से धरना प्रदर्शन जारी
संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि आंदोलन के 21 दिन हो गए हैं अभी तक विधायक द्वारा कोई भी सकारात्मक नहीं की है। शासन प्रशासन पहले ही ढुलमुल रवैया अपना रहा है और क्षेत्रीय विधायक का भी स्पष्ट दृष्टिकोण इस मोटर मार्ग को लेकर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक कई बार गांव में आए लोगों ने सड़क की मांग रखी आज तक सड़क की समस्या का समाधान नहीं हो पाया।
क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ की नारेबाजी
सरकार व जनप्रतिनिधियों को जनता के सरोकारों से कोई लेना देना नहीं है। अब एक मात्र उपाय आंदोलन ही है।मंगलवार को बड़ी संख्या में धरना स्थल पर महिला पुरुष पहुंचे हुए थे और लोगों ने क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
कई जगह पर मानको की अनदेखी, जगह-जगह भूस्खलन क्षेत्र बना दिए
धरने पर बैठने वालों में अंकी भंडारी, महिला मंगल दल अध्यक्ष सौ वर्षीय बच्ची देवी, यशवंत सिंह, सुनीता देवी, देवेश्वरी देवी, गोदावरी देवी, पूजा देवी आदि प्रमुख थे। पूर्व प्रधान प्रेम सिंह सनवाल ने कहा कि यदि इस सड़क निर्माण की जांच की जाए तो कई अधिकारियों पर गाज गिरना तय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों ने 29 किलोमीटर सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ मोटर मार्ग निर्माण के दौरान पर्यावरणीय पहलुओं को ध्यान में नहीं रखा और कई जगह पर मानको की अनदेखी की गई , जहां सड़क नहीं बननी थी वहां सड़क की कटिंग कर दी गई, और जगह-जगह भूस्खलन क्षेत्र बना दिए हैं।
ये भी पढ़ें: अब नहीं लगाने पड़ेंगे राज्य सूचना आयोग के चक्कर, सीएम ने लांच किया ऑनलाइन RTI पोर्टल
धरना प्रदर्शन के साथ पुतला दहन कार्यक्रम के तहत अब तक पीएमजीएसवाई के एसई, ईई, जेई, भू वैज्ञानिक व पूर्व विधायक का पुतला दहन किया जा चुका है।