केदारनाथ उपचुनाव के लिए कल होगी वोटिंग, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा, 90,875 मतदाता करेंगे 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

Kedarnath By Election: उत्तराखंड में बुधवार को केदारनाथ विधानसभा का उपचुनाव होना है। जिसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात कर लिए गए हैं।

एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि 1200 से भी अधिक पुलिसकर्मी इसमें लगे हैं। होमगार्ड और सीएपीएफ की भी तैनाती की गई है। कहा कि शांतिप्रिय तरीके से प्रचार हुआ है।

पोलिंग पार्टियां रवाना 

बीती कल दूरस्थ पोलिंग बूथ के लिए कल ही 7 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई थी। जबकि, आज अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान से 166 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई।

130 पोलिंग बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था

वहीं 130 पोलिंग बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र के राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, बीएलओ को भी तैनात किए गए हैं। ताकि, मतदाताओं को आने-जाने और निर्वाचन संबंधी अन्य व्यवस्थाओं में किसी तरह की कोई परेशानी न हो।

90,875 वोटर लिखेंगे प्रत्याशियों की किस्मत

वहीं, मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती ने बताया कि केदारनाथ विधानसभा में इस बार 90,875 मतदाता हैं। जिनमें 44,919 पुरुष और 45,956 महिला मतदाता शामिल हैं। केदारनाथ विधानसभा को दो जोनल एवं 27 सेक्टर में बांटा गया है। सुरक्षा के मद्देनजर वन क्षेत्र में क्षेत्रीय वन अधिकारी और संवेदनशील बूथों पर सीपीएफ टीम भेजी गई है।

ये प्रत्याशी हैं मैदान में 

भाजपा से आशा नौटियाल, कांग्रेस से मनोज रावत, उत्तराखंड क्रांति दल से डॉ. आशुतोष भंडारी और निर्दलीय के तौर पर त्रिभुवन चौहान, आरपी सिंह और प्रदीप रोहन रुढ़िया।

गैरसैंण के सारकोट गांव में सीएम धामी ने सुनी जन समस्याएं, झुमैलो नृत्य में भी थिरके, की कई घोषणाएं