Uttarakhand: बदलेगा मौसम का मिजाज, चारधाम समेत पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश, बर्फबारी के आसार

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा।


रिपोर्ट -सोनू उनियाल

मौसम केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह ने एक बार फिर मौसम बदलने की चेतावनी जारी की है। जिसमें पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग की माने तो उत्तराखंड में 15 अक्टूबर से मौसम बदलने शुरू होगा। जिसमें 15 अक्टूबर के देर शाम से बारिश और ऊंचाई वाले स्थान में बर्फबारी होना शुरू होगी। 15, 16 और 17 अक्टूबर तक इसी प्रकार से मौसम में बदलाव रहेगा और तापमान में भी गिरावट आएगी।

मौसम विभाग ने कहा कि उत्तराखंड के चारों सुप्रसिद्ध धामों में भी बर्फबारी की संभावना है। क्योंकि उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग बागेश्वर पिथौरागढ़ जैसे पहाड़ी जनपदों में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। मौसम विभाग ने सभी 14 में यात्रियों को सावधान रहने और मौसम के अनुकूल अपनी यात्रा करने की सलाह दी है।