बर्फबारी में नाचती बारात, 10 किमी पैदल चलकर दुल्हनिया लेने पहुंचा दूल्हा राजा, देखिए video 

जब बर्फबारी के बीच बारात निकली तो नजारा देखने लायक था। करीब दो फीट बर्फ के बीच पूरे उत्साह और रोमांच के बीच बारात निकाली गई। इस बीच बाराती ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर झूमे। देखिए video..


उत्तरकाशी जिले में ब्लॉक मोरी 14 शो पर्वत हड़वाडी से नवीन चौहान संग नम्रता चौहान की बारात में खूब बर्फबारी हुई । पहाड़ी वेश भूषा के साथ बारातियों ने खूब मजे किए।

ग्राम हड़वाड़ी से नवीन चौहान की बारात मैं बर्फबारी के बीच वाहनों की आवाजाही बंद होने के कारण 2 फीट बर्फ में बारात पैदल चलकर दुल्हन के घर पहुंची। 10 किलोमीटर पैदल चलकर बारातियों ने पहाड़ी वेशभूषा के साथ पहाड़ी गीतो के साथ खूब मजे किए। अब बर्फबारी के बीच बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।

 

ये भी पढ़ें:पर्यटकों से गुलजार हुई औली, देखिए बर्फ के सुंदर नजारे का video

बता दें कि नवीन चौहान उत्तरकाशी जिले के निवासी है वर्तमान में नवीन चौहान इंडियन आर्मी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।