15 अगस्त पर दिल्ली में कौन फहराएगा तिरंगा ? LG ने आतिशी की जगह इस नाम पर लगाई मुहर

Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली के गृहमंत्री कैलाश गहलोत के नाम पर झंडा फहराने की मंजूरी दी है। झंडा फहराने को लेकर राजनिवास और आम आदमी पार्टी की सरकार में पहले से ही टकराव चालू है। इससे पहले आतिशी का नाम सामने आ रहा था कि वो झंडा फहराएंगी।

आतिशी का नाम किया खारिज

दिल्ली सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (जीएडी) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर छत्रसाल स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में अपने स्थान पर आतिशी द्वारा ध्वजारोहण किए जाने की इच्छा जताई थी।

गोपाल राय ने CM से मुलाकात के बाद दिए थे आदेश

उल्लेखनीय है कि इससे पहले दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को तिहाड़ जेल में सीएम केजरीवाल से मुलाकात के बाद सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) को लिखित आदेश जारी कर स्वतंत्रता दिवस पर आतिशी की ओर से ध्वजारोहण की व्यवस्था करने का आदेश दिया था।

छत्रसाल स्टेडियम में होता है कार्यक्रम

दरअसल, दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल दिल्ली सरकार छत्रसाल स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित करती है। जिसमें मुख्यमंत्री झंडा फहराते हैं। लेकिन इस बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं इसलिए उन्होंने अपनी कैबिनेट मंत्री आतिशी को झंडा फहराने के लिए अधिकृत किया था, लेकिन उनके नाम पर LG की तरफ से स्वीकृति न मिलने के बाद अब कैलाश गहलोत ही झंडा फहराएंगे।

ये भी पढ़ें 👉:Independence Day 2024: उत्तराखंड से 110 ये ‘विशेष अतिथि’ लाल किले में बनेंगे स्वतंत्रता दिवस समारोह के साक्षी

AAP ने किया LG के फैसले का स्वागत

उल्लेखनीय है कि एलजी द्वारा गृह मंत्री कैलाश गहलोत को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए नामित करने पर आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। AAP ने इस फैसले का स्वागत किया है। AAP ने बयान जारी कर कहा, ‘हम दिल्ली के गृह मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के फैसले का स्वागत करते हैं। यह कदम एक नियुक्त प्रतिनिधि के बजाय एक निर्वाचित प्रतिनिधि को चुनकर लोकतंत्र के सिद्धांत का सम्मान करता है, जो हमारे शासन में लोगों के जनादेश के महत्व को मजबूत करता है।

कौन हैं कैलाश गहलोत

दिल्ली में इस बार स्वतंत्रता दिवस के दिन कैलाश गहलोत झंडा फहराने वाले हैं। कैलाश गहलोत एक राजनीतिज्ञ और आम आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं। वो दिल्ली के गृह मंत्री होने के साथ ही AAP के उन चुनिंदा नेताओं में से एक हैं जो दिल्ली से हैं। कैलाश गहलोत ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की है। उन्होंने महज 16 साल की उम्र में दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में वकील के तौर पर काम किया था। साल 2015 में वो आम आदमी पार्टी में शामिल हुए और नजफगढ़ की सीट से विधानसभा चुनाव में जीत भी गए। उसके बाद साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने 6,000 वोटों से जीत दर्ज की थी।