Donald Trump Volodymyr Zelenskyy Row: व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच हुई मुलाकात चंद मिनटों में ही तीखी बहस में बदल गई। जिसके बाद अब जेलेंस्की ब्रिटेन पहुंचे और उन्होंने एक नया ट्वीट किया है। जिसमें उनके सुर बदले नजर आ रहे हैं।
Donald Trump Zelenskyy Meeting : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच 28 फरवरी शुक्रवार को व्हाइट हाउस में तीखी बहस हुई। यूक्रेन-रूस युद्धविराम के प्रस्ताव को लेकर दोनों नेताओं के बीच गर्मागर्म बहस छिड़ गई। ट्रंप ने ज़ेलेंस्की को फटकार लगाते हुए उन पर लाखों लोगों की जिंदगी से खेलने का आरोप लगाया।
ट्रंप और जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में बैठक करीब 40 मिनट तक चली, लेकिन आखिरी के 10 मिनट में बनती बात बिगड़ गई और दोनों नेताओं के बीच बैठक किसी सहमति पर पहुंचने के बजाय तनाव चरम पर पहुंच गया। जिसके बाद जेलेंस्की वहां से निकल गए।
ट्रंप ने ज़ेलेंस्की को ‘बेवकूफ तानाशाह’ बताया
ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेलेंस्की पर “बहुत खराब काम” करने का आरोप लगाया और कहा कि अगर वे चाहते, तो रूस के साथ शांति वार्ता कर सकते थे। ट्रंप ने जेलेंस्की को “कॉमेडियन” कहा, जो अमेरिका की आर्थिक मदद पर निर्भर हैं।
जेलेंस्की ने ट्रंप पर किया पलटवार
जेलेंस्की ने ट्रंप पर पलटवार करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति रूस की गलत सूचना के बुलबुले में फंस गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रूस के साथ युद्ध के बीच उन्हें बदलने के प्रयास विफल होंगे।
रूस ने ट्रंप-जेलेंस्की झड़प पर खुशी जताई
रूस ने ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई तीखी झड़प पर खुशी जताई और कहा कि यूक्रेनी नेता को वह मिला जिसके वह हकदार थे। रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में हुई झड़प के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की पर हमला न करके “संयम” दिखाया। उन्होंने टेलीग्राम पर लिखा, “मुझे लगता है कि ज़ेलेंस्की का सबसे बड़ा झूठ व्हाइट हाउस में उनका यह दावा था कि 2022 में कीव शासन अकेला होगा, बिना किसी समर्थन के।”
एलन मस्क ने जेलेंस्की पर साधा निशाना
इस घटना के बाद, एलन मस्क ने भी जेलेंस्की की आलोचना की। उन्होंने जेलेंस्की को युद्ध के लिए जिम्मेदार ठहराया।
बहस के बाद ब्रिटेन पहुंचे जेलेंस्की के बदले सुर
वहीं राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अमेरिकी यात्रा के बाद शनिवार को ब्रिटेन की राजधानी लंदन पहुंचे। यहां यूरोपीय देशों की एक समिट होनी है। इस समिट में फ्रांस, जर्मनी, डेनमार्क, इटली समेत 13 देश शामिल होंगे। साथ ही NATO के महासचिव और यूरोपीय संघ और यूरोपीय काउंसिल के प्रेसिडेंट शामिल होंगे। राष्ट्रपति ट्रंप से हुई तीखी बहस के बाद अब जेलेंस्की ने एक नया ट्वीट किया है। जिसमें उनके सुर बदले नजर आ रहे हैं।
राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा कि हम सभी तरह के समर्थन के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के बहुत आभारी हैं। मैं राष्ट्रपति ट्रंप, कांग्रेस और अमेरिकी लोगों के द्विदलीय समर्थन के लिए भी उनका आभारी हूं। यूक्रेन के लोगों ने हमेशा इस समर्थन की सराहना की है, खासकर इन तीन वर्षों के आक्रमण के दौरान।
ज़ेलेंस्की ने लगाई धन्यवाद की झड़ी
दरअसल, ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वैंस ने ज़ेलेंस्की को फटकार लगाते हुए कहा कि यूएस ने आपको सैन्य हथियार मुहैया कराए, आपकी काफी मदद की, लेकिन आपने कभी अमेरिका के प्रति आभार नहीं जताया। इस घटना के बाद ज़ेलेंस्की ने एक पोस्ट किया और धन्यवाद की झड़ी लगा दी। उन्होंने लिखा कि धन्यवाद अमेरिका, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद, इस यात्रा के लिए धन्यवाद। अमेरिका के राष्ट्रपति को धन्यवाद, कांग्रेस और अमेरिकी लोगों को धन्यवाद।
अमेरिका हमारे पक्ष में मजबूती से खड़ा हो
उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि अमेरिका हमारे पक्ष में और अधिक मजबूती से खड़ा हो। यह सिर्फ हमारे दो देशों के बीच का युद्ध नहीं है। रूस ने इस युद्ध को हमारे क्षेत्र और हमारे घरों में लाया है। वे गलत हैं क्योंकि उन्होंने हमारी क्षेत्रीय अखंडता का अनादर किया है। सभी यूक्रेनवासी हमारे पक्ष में अमेरिका की मजबूत स्थिति सुनना चाहते हैं। यह समझ में आता है कि अमेरिका पुतिन के साथ बातचीत की कोशिश कर रहा है। लेकिन अमेरिका ने हमेशा ताकत के माध्यम से शांति की बात की है। हम सब मिलकर पुतिन के खिलाफ मजबूत कदम उठा सकते हैं।
ट्रंप और मेरा रिश्ता दो नेताओं से बढ़कर
जेलेंस्की ने लिखा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ हमारा रिश्ता सिर्फ दो नेताओं से कहीं बढ़कर है। यह हमारे लोगों के बीच एक ऐतिहासिक और मजबूत रिश्ता है। इसलिए मैं हमेशा अपने देश की ओर से अमेरिकी राष्ट्र के प्रति आभार के शब्दों से शुरुआत करता हूं। अमेरिकी लोगों ने हमारे लोगों को बचाने में मदद की। इंसान और इंसानियत सबसे पहले आते हैं। हम सच में शुक्रगुजार हैं। हम अमेरिका के साथ केवल मजबूत संबंध चाहते हैं और उम्मीद है ये रिश्ते बनेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमारे लिए राष्ट्रपति ट्रंप का समर्थन पाना बहुत जरूरी है। वह युद्ध को खत्म करना चाहते हैं। हमसे अधिक कोई शांति नहीं चाहता।
ये भी पढ़ें 👉:महाकुंभ 2025: तीन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज लेकिन भीड़ का वर्ल्ड रिकॉर्ड क्यों नहीं बना?
इतना ही नहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने उन सभी वैश्विक नेताओं के पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए धन्यवाद लिखा जिन्होंने यूक्रेन के समर्थन में आवाज उठाई।