World cup 2023: ऑस्ट्रेलिया छठी बार बना विश्व चैंपियन

 ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्व कप खिताब पर कब्जा जमाया। ऑस्ट्रेलियाई टीम को 33.31 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिली, जबकि टीम इंडिया को 16.65 करोड़ रुपए से संतोष करना पड़ा।


World Cup 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 की चैंपियन बनी है। रविवार को अहमदाबाद में खेले गए खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी के दम पर 240 रन बनाए थे। जवाब में ट्रेविस हेड की शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल किया और छठी बार विश्व कप खिताब पर कब्जा जमाया। जबकि वर्ल्‍ड चैंपियन बनने की हैट्रिक बनाने का भारत का सपना टूट गया।

ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बना

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। टीम इंडिया की पूरी टीम 240 रन के स्कोर पर सिमट गई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम भी शुरुआत में लड़खड़ाई थी, लेकिन ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन की सूझबूझ भरी पारी से ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में ही 6 विकेट शेष रहते मैच को अपने नाम कर लिया। बता दें कि भारत को दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। पिछली बार 2003 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली टीम ने हराया था।

वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मिले 33 करोड़ रुपए

वर्ल्ड कप जीतने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 33.31 करोड़ रुपए (4 मिलियन डॉलर) की इनामी राशि मिली, जबकि फाइनल हारने वाली टीम इंडिया को 16.65 करोड़ रुपए (2 मिलियन अमेरिकी डॉलर) से संतोष करना पड़ा। वहीं सेमीफाइनल हारकर बाहर होने वाली न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को 6.66 करोड़ रुपए (800,000 अमेरिकी डॉलर) मिले।

लीग स्टेज से बाहर होने वाली हर टीम को 83.29 लाख रुपए

वर्ल्ड कप के लीग स्टेज से बाहरी होने वाली पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और नीदरलैंड को 83.29-83.29 लाख रुपए मिले। इसके अलावा, टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीम को हर जीत पर करीब 33 लाख रुपए मिले।

कोहली और राहुल ने लगाया अर्धशतक

भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 और विराट कोहली ने 54 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 47 और सूर्यकुमार यादव ने 18 रन बनाए। कुलदीप यादव ने 10 रनों का योगदान दिया। इन पांच खिलाड़ियों के अलावा कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। रवींद्र जडेजा नौ, मोहम्मद शमी छह, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल चार-चार रन बनाकर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह एक रन ही बना पाए। मोहम्मद सिराज नौ रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को दो-दो सफलता मिली। ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा ने एक-एक विकेट लिए।

ये भी पढ़ें: Good news: प्रदेश में आउट ऑफ टर्न जॉब के लिए निकली विज्ञप्ति, 18 दिसम्बर अंतिम तिथि

बता दें कि भारतीय टीम ने वर्ल्‍डकप 2023 के टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते थे, लेकिन 11वें मुकाबले में टीम पिछड़ गई। जबकि पैट कमिंस की ऑस्‍ट्रेलियाई टीम अपने 11 में से 9‍ मैच जीतकर चैंपियन बनी है।