W World Cup: विश्व विजेता बनीं बेटियां, देश में जश्न….PM मोदी ने दी बधाई, बोले- भविष्य के खिलाड़ियों को प्रेरणा देगी ये ऐतिहासिक जीत

W World Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया। 52 साल के विश्व कप के इतिहास में यह तीसरा मौका था जब भारतीय महिला टीम फाइनल में पहुंची थी और इस बार ‘हरमन ब्रिगेड’ ने अपने शानदार प्रदर्शन से खिताब अपने नाम कर लिया। टीम की इस अविश्वसनीय सफलता से पूरे देश में जश्न का माहौल है।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित देश के कई शीर्ष राजनेताओं ने देश की इन बेटियों को उनकी असाधारण जीत और देश को गौरवान्वित करने के लिए हार्दिक बधाई दी है।

ये भी पढ़ें 👉:INDW vs SAW: भारतीय महिला टीम बनी विश्व चैंपियन, दक्षिण अफ्रीका को धोकर पहली बार उठाई ट्रॉफी, बेटियों ने रचा इतिहास

जीत पर PM मोदी ने दी बेटियों को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत। फाइनल में उनका प्रदर्शन अद्भुत कौशल और आत्मविश्वास से भरा रहा। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता दिखाई। हमारी खिलाड़ियों को बधाई। यह ऐतिहासिक जीत भविष्य की चैंपियन खिलाड़ियों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी.’

गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई

गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पोस्ट में कहा, ‘विश्व विजेता टीम इंडिया को सलाम. यह देश के लिए एक गौरवशाली क्षण है, क्योंकि हमारी टीम #ICCWomensWorldCup2025 जीतकर भारत का गौरव आसमान पर पहुंचा रही है। आपके शानदार क्रिकेट कौशल ने लाखों लड़कियों के लिए प्रेरणा का मार्ग प्रशस्त किया है। पूरी टीम को बधाई.’

उत्तराखंड के CM धामी ने दी बधाई

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईसीसी विश्व कप के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर विश्व चैंपियन बनने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि आपने अथक परिश्रम, समर्पण और अटूट आत्मविश्वास से विश्व पटल पर देश का मान बढ़ाया है। हमे आप पर गर्व है।

उत्तर प्रदेश के CM योगी ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने एक्स पोस्ट में कहा, ‘ऐतिहासिक विजय। विश्व विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हार्दिक अभिनंदन! देश वासियों को हृदयतल से बधाई! आप सभी देश का गौरव हैं। भारत माता की जय.’