अपनी गायिकी से करोड़ों लोगों का दिल जीतने वाली बेहद लोकप्रिय युवा लोक गायिका मैथिली ठाकुर की सुर-यात्रा में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। मैथिली को ‘राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान’ यानि NIDM ने अपने पहले ब्रांड एंबेसडर के तौर पर चुना है। इसकी घोषणा बुधवार को नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में की गई ।
बिहार में चलायेंगी मतदाता जागरूकता अभियान
मैथिली ठाकुर इससे पहले कई चीजों की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी हैं। इसी साल जनवरी में उन्हें इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया ने अपना आईकॉन बनाया था। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले मैथिली ठाकुर बिहार में मतदाता जागरूकता अभियान चलायेंगी। इसके अलावा मैथिली बिहार, खादी और हैंडीक्राफ्ट की ब्रांड एंबेसडर है। बिहार उद्योग विभाग ने मैथिली को बिहार के खादी, हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों के प्रचार प्रसार के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था। वहीं, मैथिली बिहार पर्यटन विभाग की भी ब्रांड एंबेसडर हैं।
NIDM की पहली ब्रांड एंबेसडर
बता दें कि मैथिली पहले से ही पूरे विश्व में भारत की युवा व सांस्कृतिक आइकॉन के तौर पर जानी जाती हैं। NIDM की वो पहली ब्रांड एंबेसडर बनी है। मैथिली ठाकुर ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में आ रही प्राकृतिक आपदाओं को लेकर उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसको लेकर वह अपने संगीत से लोगों को जागरूक करने का एक प्रयास करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जलवायु परिवर्तन को लेकर लोगों से जो अपील की गई है। उस अपील को लेकर उस दिशा में भी वह अपने संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की अपील करेगी।
मैथिली आपदा के प्रति लोगों को उनकी भाषा में करेगी जागरूक
‘राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान’ के कार्यकारी निदेशक राजेंद्र रत्नू ने इस अवसर पर कहा कि मैथिली अपनी आवाज व संगीत के द्वारा पहले से ही न सिर्फ भारत की सांस्कृतिक धरोहर को सहेज रही हैं बल्कि करोड़ों लोगों को राहत भी पहुंचा रही हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब मैथिली के गायन के जरिए आपदा नियंत्रण के प्रति दूरदराज के लोगों को उनकी अपनी भाषा में ही जागरूक किया जा सकेगा। राजेंद्र रत्नू ने कहा कि हम प्राकृतिक खतरों को तो नहीं रोक सकते लेकिन उन्हें आपदा बनने से जरूर रोका जा सकता है और एन आई डी एम इसी दिशा में काम कर रहा है।