Doiwala: योग ही स्वास्थ रहने सही का विकल्प, होली मिलन समारोह के माध्यम से आमजन को किया गया जागरूक

रिपोर्ट जावेद हुसैन

डोईवाला। होली का पर्व नजदीक है, ओर ऐसे में स्वस्थ रहना भी जरूरी है। इसी को लेकर योग गुरु विजय शाही द्वारा जनप्रतिनिधियों को होली मिलन समारोह के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति आमजन को जागरूक करने का काम किया।

योग ही स्वास्थ रहने सही का विकल्प- विजय शाही

इस दौरान उन्होंने योग की क्रियाएं कर सभी से योग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि योग ही इंसान को स्वस्थ रख सकता है। ओर वह पिछले दशकों से लोगों को निःशुल्क योग सीखा रहे हैं, ओर उनके द्वारा योग से सैकड़ों मरीजों को भी ठीक किया गया है, जो कि डॉक्टरों के चक्कर काट काट कर पूरी तरह परेशान हो चुके थे।

वहीं उन्होंने अपील करते हुवे कहा कि अपनी भाग दौड़ भरी जिंदगी से योग करने के लिए कुछ समय जरूर दें, ताकि हर इंसान स्वस्थ रह सके।

ये भी पढ़ें 👉:Uttarakhand: भाजपा ने की जिलाध्यक्षों की घोषणा, चमोली में इनको मिली जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट

कार्यक्रम के दौरान योग गुरु विजय शाही, डोईवाला नगर पालिका के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, भाजपा नेता रामेश्वर लोधी, भाजपा नेत्री नगीना रानी, प्रकाश कोठारी, सभासद रीना कोठारी, नसीम खान आदि मौजूद रहे।