उत्तरकाशी के उत्कृष्ट विद्यालयों में परिवहन सुविधा के लिए मिली 15 बस, CM धामी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

देहरादून। कैंप कार्यालय से उत्तरकाशी जनपद के 15 उत्कृष्ट विद्यालयों के छात्रों के परिवहन हेतु खरीदी गई 15 बसों को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत भी मौजूद रहे।

 

सीएम धामी ने कहा कि इन बसों के संचालन से छात्रों के विद्यालय आने-जाने में सुविधा और समय की बचत होगी, जिससे उनकी शिक्षा में निरंतरता बनी रहेगी।

ये भी पढ़ें 👉:रोड की मांग…दीदना के ग्रामीणों ने किया पंचायत चुनाव के बहिष्कार का ऐलान

इन बसों की खरीद खनिज न्यास फाउंडेशन के सीएसआर और अंटाइड फंड के माध्यम से की गई है। यह पहल न केवल शैक्षिक संसाधनों को सुदृढ़ करती है, बल्कि राज्य की प्रगति में निजी संस्थानों की भागीदारी को भी रेखांकित करती है, जो निश्चित रूप से सराहनीय है।

ये भी पढ़ें 👉:Transfer: उत्तराखंड में देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, देखें पूरी लिस्ट

वहीं शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि सीमांत जनपदों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने की सुविधा मिलेगी, जिससे उनकी शिक्षा में कोई बाधा न आए और वे उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें।