उत्तराखंड में दो अलग-अलग भीषण हादसों में 3 की मौत, 3 घायल 

उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे है। वहीं शनिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में 3 की मौत हो गई है, जबकि 3 लोग गंभीर घायल हुए हैं।

चकराता में दो की मौत, दो गंभीर घायल 

देहरादून में विकासनगर-चकराता तहसील के बुधेर मोटर मार्ग पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह लेबरा गांव निवासी गजेंद्र पुत्र तुलसी (22), सुमित पुत्र नैनू (21), गुड्डू पुत्र नदियां (30) , प्रकाश पुत्र टोलू (26) किसी काम से बुधेर की ओर जा रहे थे। बुधेर मोटर मार्ग के डांडा के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर करीब 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसा इतना खतरनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में सवार गुड्डू ( 30) और प्रकाश (26) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य दो घायलों को रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता भेजा गया। राजस्व उपनिरीक्षक अनिल चौहान ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेजा गया।

पौड़ी में एक की मौत, एक घायल 

वहीं पौड़ी जिले में लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के रखणीखाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति को राजकीय चिकित्सालय देखने खाल उपचार के लिए भेजा गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज पुलिस कंट्रोल रूम थाना रखणीखाल को राजस्व क्षेत्र के अंतर्गत गुनेडी के पास एक स्विफ्ट कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने की सूचना मिली। जिस पर प्रभारी निरीक्षक रखणीखाल अपनी पुलिस टीम के साथ आपदा उपकरणों सहित घटनास्थल पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें 👉:चमोली में सुरक्षा और उत्साह के साथ खेली गई होली, जमकर उड़े-अबीर गुलाल, DM, SP भी हुए सराबोर

जहां एक स्विफ्ट कार सड़क से लगभग 200 मीटर नीचे खाई में गिरे होने का पता चला। पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल व्यक्ति को खाई से निकालकर राजकीय चिकित्सालय रिक्डीखाल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेस अस्पताल कोटद्वार के लिए रेफर किया गया।

बताया कि मृतक की पहचान 60 वर्षीय मनयर सिंह पुत्र ठगे सिंह निवासी गुनेरी के रूप में हुई है। तो वहीं घायल व्यक्ति की पहचान 36 वर्षीय अमित रावत पुत्र केसर सिंह रावत ग्राम गुनेरी के रूप में हुई है।