महाविद्यालय परिसर के बाहर पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग को लेकर एनएसयूआई के छात्रों का अनिश्चितकालीन धरना समाप्त। लोक निर्माण विभाग पोखरी के आश्वासन के बाद माने छात्र।
कर्णप्रयाग महाविद्यालय परिसर के पास बदहाल पोखरी सड़क के सुधारीकरण सहित 4 सूत्री मांगों को लेकर चल रहा एनएसयूआई के छात्रों का अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को समाप्त हो गया है। लोक निर्माण विभाग पोखरी द्वारा छात्रों की मांगों को मानते हुए एक लिखित आश्वासन दिया गया। जिस पर छात्रों ने सहमति जताते हुए अपना धरना समाप्त किया।
बता दें कि बदहाल सड़क के सुधारीकरण, महाविद्यालय गेट पर बना शौचालय को हटाने सहित 4 सूत्री मांगों को लेकर एनएसयूआई के छात्र पिछले पांच दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे। छात्र अपनी मांगों को लेकर बारिश में भी धरने पर डटे रहे। छात्राओं ने कहा था कि जब तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें 👉:कर्णप्रयाग: सड़क बदहाली को लेकर NSUI का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू
आज लोक निर्माण विभाग पोखरी द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद छात्रों ने अपना अनिश्चितकालीन धरना समाप्त कर दिया।