कर्णप्रयाग डिग्री महाविद्यालय के मुख्य गेट तक सड़क मार्ग की बदहाली से नाराज एनएसयूआई के छात्रों ने अनिश्चितकालीन तक धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। नाराज छात्रों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी पोखरी की लापरवाही का खामियाजा छात्रों को उठाना पड़ रहा है ।
दरअसल, कर्णप्रयाग डिग्री कालेज के मुख्य मार्ग से होते हुए कर्णप्रयाग पोखरी मोटर मार्ग निकलती है । इस सड़क पर पड़े गड्डो के कारण बरसात में जमा पानी छात्र छात्राओं के ऊपर गिर रहा है । इतना ही नही महाविद्यालय के मुख्य गेट पर शौचालय बनाया गया जिसकी दुर्गन्ध से भी स्कूली बच्चो पर बुरा असर पड़ रहा है । जिससे नाराज होकर छात्रो ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है ।
ये भी पढ़ें 👉:केदारनाथ में रेस्क्यू का तीसरा दिन, दो यात्री के मिले शव, एयरलिफ्ट के लिए लगे चार हेलिकॉप्टर
छात्रो का कहना है कि जब तक सड़क का डामरीकरण और शौचालय को नही हटाया गया तब तक हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा ।
ये भी पढ़ें 👉:खबर का असर: PWD ने लिया संज्ञान, कर्णप्रयाग महाविद्यालय के बाहर सड़कों में बने गड्ढों को भरने का काम शुरू