Badrinath dham: 4 मई को सुबह छह बजे खुलेंगे बद्रीविशाल के कपाट, तिथि घोषित

इस बार 30 अप्रैल को प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का आगाज होगा। धार्मिक परंपरा के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से यात्रा की शुरुआत होती है। वहीं बदरीनाथ धाम के कपाट चार मई को खोले जाएंगे।


 

विश्व प्रसिद्ध श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हो गई है। धाम के कपाट वैशाख मास शुक्ल पक्ष सप्तमी,पुष्य नक्षत्र में रविवार 4 मई को सुबह 6 बजे खुलेंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि वसंत पंचमी के पावन पर्व पर टिहरी के नरेंद्रनगर राज दरबार में घोषित हुई। साथ ही 22 अप्रैल को तिलों का तेल पिरोया जाएगा और उसी दिन गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें 👉:https://bitvuttarakhand.com/the-doors-of-iv-kedar-rudranath-temple-will-open-on-may-18/

बता दें कि हर साल बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि वसंत पंचमी के पावन पर्व पर ही तय की जाती है। कपाट खुलने की तिथि तय करने के लिए राजमहल में सुबह साढ़े दस बजे से समारोह और पूजा अर्चना शुरू हो गयी थी। इससे पहले श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत ने गाडूघड़ा तेल कलश राजमहल के सुपुर्द किया। पूजा अर्चना और विधि-विधान के साथ राजपुरोहित कृष्ण प्रसाद उनियाल ने पंचांग गणना के बाद बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की। इसके बाद महाराजा मनुजयेंद्र शाह तिथि का ऐलान किया।

महाशिवरात्रि पर पंचांग गणना की जाएगी

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पंचांग गणना के बाद रावल, धर्माधिकारी वेदपाठी तय करेंगे। इसी तरह द्वितीय केदार मद्महेश्वर व तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि वैशाखी पर तय होगी।

इस साल 30 अप्रैल से शुरू होगी धाम यात्रा

इस साल चारधाम यात्रा 30 अप्रैल अक्षय तृतीया से शुरू होगी। परंपरागत रूप से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन खुल जाएंगे। गंगोत्री मंदिर समिति की ओर से हिंदू नववर्ष पर गंगोत्री धाम के कपाट खुलने व यमुनोत्री मंदिर समिति यमुना जयंती पर यमुनोत्री धाम के औपचारिक रूप से कपाट खुलने के समय व देवडोलियों के धाम पहुंचने के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।

महाकुंभ 2025: तीसरे अमृत स्नान पर 1.98 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी; पंच धूनी तपस्या का हुआ आरंभ