इंस्टाग्राम पर मिले प्रेमी संग फरार हुई 2 बच्चों की माता, 16 साल पहले हुई थी लव मैरिज

सोशल मीडिया की लत ने 38 वर्षीय दो बच्चों की माँ को एक अनजान प्रेमी के प्रेम में इस कदर पागल कर दिया कि पत्नी ने शादी के समय अग्नि के समक्ष फेरों के वक्त ली हुई वो सात कसमो तक को भूला दिया ।

पीड़ित पति के अनुसार सोशल मीडिया प्रेमी ने 2 बच्चो की मां को अपने जाल में इस कदर बहला फुसला कर फँसाया की पत्नी घर का सारा जेवर लेकर अपने पति व अपनी दो नाबालिग बच्चियों को छोड़कर फरार हो गयी ।

ये भी पढ़ें 👉:हमेशा रोती थीं…बेरहम मां ने इसलिए गला घोंटकर मार डाला अपनी जुड़वा बेटियों को

ये मामला 14 फरवरी का है। मामला अब पीड़ित पति के मीडिया के सामने आने के बाद उजागर हुआ है। कानपुर के बर्रा विश्व बैंक इलाके में रहने वाले प्राइवेट कर्मचारी अमित मिश्रा ने 2009 में कोलकाता की रहने वाली प्याली मिश्रा से प्रेम विवाह किया था। उस वक्त प्याली बलिया के एक इंस्टिट्यूट में शिक्षिका के तौर पर कार्यरत थी। पीड़ित पति के अनुसार उनकी पत्नी पिछले कुछ महीनों से इंस्टाग्राम में अपना अधिक समय देती थी।

मां के इस तरह से फरार होने के बाद दोनों बेटियों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों बेटियां मां के लौटने की आस लिए अपने पिता के साथ भटक रही हैं।